तबाह हो जाएगी धरती? स्टेडियम जितनी बड़ी 'आसमानी आफत' आ रही पास, NASA भी चिंतित!

Asteroid Towards Earth: पृथ्वी के करीब से लगातार क्षुद्रग्रह, जिन्हें एस्टेरॉयड भी कहा जाता है, लगातार गुजरते रहते हैं, लेकिन कुछ एस्टेरॉयड ऐसे होते हैं जिनको लेकर विज्ञानियों की रातों की नींद उड़ जाती है और आज हम ऐसे ही एक एस्टेरॉयड की बात करेंगे, जो तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने पृथ्वी के करीब आ रहे एक विशालकाय 2003 एवाई2 एस्टेरॉयड का अलर्ट जारी किया है।

01 / 05
Share

खतरनाक आसमानी आफत

इस सप्ताह कई एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें एक स्टेडियम आकार का एस्टेरॉयड भी शामिल है, जिसे 2003 AY2 नाम से जाना जाता है। इसका व्यास लगभग 1200 फीट बताया जा रहा है और इसे संभावित खतरनाक वस्तु करार दिया गया है।

02 / 05
Photo : AI Photos

कब हुई थी खोज?

2003 AY2 एस्टेरॉयड की खोज 2 जनवरी 2003 को लोवेल ऑब्जर्वेटरी नियर-अर्थ-ऑब्जेक्ट सर्च (LONEOS) ने की थी, जिसे पृथ्वी के करीब आने वाले एस्टेरॉयड और क्षुद्रग्रहों की पहचान के लिए बनाया गया था। 2003 AY2 एस्टेरॉयड अपोलो ग्रुप का हिस्सा है।

03 / 05
Photo : AI Photos

NASA ने जारी किया अलर्ट

नासा पृथ्वी के करीब आने वाली आसमानी वस्तुओं की निगरानी करता है। 2003 AY2 भी उन एस्टेरॉयड में शामिल है, जो तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में नासा ने इस एस्टेरॉयड पर अपनी पैनी निगाह बनाई हुई है और इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।

04 / 05
Photo : AI Photos

एस्टेरॉयड कब आ रहा पास

स्टेडियम आकार 2003 AY2 एस्टेरॉयड 22 जून को पृथ्वी के करीबी बिंदु से होकर गुजरेगा। 2003 AY2 एस्टेरॉयड जब पृथ्वी के करीब से उजरेगा उस वक्त आसमानी आफत की सबसे निकटतम दूरी 54 लाख किमी से ज्यादा होगी।

05 / 05
Photo : AI Photos

क्या खतरनाक है 2003 AY2 एस्टेरॉयड

1200 फीट व्यास वाले 2003 AY2 एस्टेरॉयड ने अपने आकार की वजह से विज्ञानियों को चिंतित कर रहा है। हालांकि, यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के लिए तत्काल खतरा नहीं है, लेकिन इसकी निगरानी जरूरी है। बकौल नासा, 150 मीटर से बड़े और 7.5 मिलियन किलोमीटर के भीतर आने वाले एस्टेरॉयड को संभावित रूप से खतरनाक वस्तु माना जाता है।