पंजाब किंग्स को IPL फाइनल में ले डूबीं ये 5 बड़ी गलतियां

​Why Punjab Kings lost against RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स की टीम को आईपीएल 2025 फाइनल में हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल खिताब का 18 साल का सूखा खत्म कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 191 रन बनाए और इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम केवल 184 रन बना पाई और 9 रन से हार गई। इसी के साथ पंजाब किंग्स का मैच जीतने का सपना टूट गया है। मैच में एक समय लग रहा था कि पंजाब किंग्स जीत जाएगी लेकिन उनकी कुछ गलतियां भारी पड़ गई।


18 साल का सूखा नहीं हो सका खत्म
01 / 06

​18 साल का सूखा नहीं हो सका खत्म

पंजाब किंग्स की टीम 18 साल से इस टाइटल का सूखा खत्म नहीं कर पाई। टीम को कप्तान अय्यर से काफी उम्मीदें थी लेकिन आरसीबी हर मोड़ पर उनसे आगे निकल गई।​

श्रेयस अय्यर की खराब बल्लेबाजी
02 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/AP

​श्रेयस अय्यर की खराब बल्लेबाजी

​पंजाब किंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी रही। वे केवल एक रन बनाकर आउट हो गए और टीम को उनके आउट होने से काफी झटका लगा। अय्यर से टीम को काफी उम्मीदें थी।​

प्रभसिमरन की खराब शुरुआत
03 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/AP

​प्रभसिमरन की खराब शुरुआत

​प्रभसिमरन सिंह ने 191 का स्कोर का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की वे रन बनाने में परेशान नजर आ रहे थे और इसका असर पंजाब किंग्स के दूसरे बल्लेबाजों पर पड़ा और प्रेशर बढ़ गया। उन्होंने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए।​

चहल की महंगी गेंदबाजी
04 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/AP

​चहल की महंगी गेंदबाजी

पंजाब किंग्स की तरफ से चहल ने भले ही एक विकेट लिया हो लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में ही 37 रन दे दिए जो कि अंत में टीम को भारी पड़े।​

प्रेशर को ठीक से नहीं किया हैंडल
05 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/AP

प्रेशर को ठीक से नहीं किया हैंडल

​पंजाब किंग्स की टीम ने फाइनल में चेज की शुरुआत खराब की और इसके बाद विकेट गिरने के बाद वे प्रेशर को ठीक से हैंडल नहीं कर पाए और रन बनाने के चक्कर में विकेट गंवाते गए।​

रोमारियो का कैच ड्रॉप
06 / 06
Image Credit : IPL/BCCI/AP

​रोमारियो का कैच ड्रॉप

​रोमारियो शेफर्ड का कैच ड्रॉप कर दिया गया था जिसके चलते पंजाब किंग्स को भारी नुकसान हुआ। शेफर्ड ने केवल 9 गेंदों पर ही 17 रन बना दिए। अगर कैच हो जाता तो ये नहीं होता।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited