सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रेस में अभिषेक शर्मा ने किया नया कमाल

Most Sixes For India In 2025: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में इस समय जमकर धमाल देखने को मिल रहा है। भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला और उसमें ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस दौरान मैच इतनी जल्दी समाप्त हुआ कि कुछ ही बल्लेबाज आंकड़ों के मामले में कोई कमाल कर पाए, हालांकि एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा है जिसको फर्क नहीं पड़ रहा कि मैच कितनी देर में खत्म होता है, वो पिच पर उतरता है और कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करके ही दम लेता है। वो बल्लेबाज हैं युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जिन्होंने चंद मिनटों की पारी में फिर साबित कर दिया कि आखिर वो क्यों इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर.1 बल्लेबाज हैं। छक्के लगाने में उस्ताद इस बल्लेबाज ने 2025 में एक और नया आंकड़ा अपने नाम दर्ज करा लिया है।

अभिषेक शर्मा ने कुछ मिनटों में किए दो कमाल
01 / 08
Image Credit : AP

अभिषेक शर्मा ने कुछ मिनटों में किए दो कमाल

भारतीय टी20 टीम के युवा ओपनर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर क्रिकेट पिच पर छक्के लगाने के मामले में कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसने फैंस को मानने को मजबूर कर दिया, कि वही हैं मौजूदा समय में शीर्ष टी20 बल्लेबाज और नया सिक्सर किंग। आइए जान लेते हैं कि अभिषेक ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ मैच में कौन से दो कमाल करके दिखाए हैं।

भारत और यूएई का एशिया कप मैच
02 / 08
Image Credit : AP

भारत और यूएई का एशिया कप मैच

टीम इंडिया और यूएई के बीच एशिया कप 2025 में खेला गया मुकाबला दो घंटे भी नहीं चल रहा। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐसा दबदबा दिखाया कि कुछ दिनों पहले तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज में जमकर खेल रही यूएई कि टीम इस बार पूरी तरह ही पस्त हो गई।

शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ सिमटी यूएई की टीम
03 / 08
Image Credit : AP

शर्मनाक रिकॉर्ड के साथ सिमटी यूएई की टीम

इस मैच में भारत ने टॉस जीता और यूएई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। मेजबान संयुक्त अरब अमीरात की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ 13.1 ओवर ही टिक पाई और 57 रन पर अपने न्यूनतम टी20 स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। इस दौरान भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने कुल 7 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए जादुई गेंदबाजी की, वहीं शिवम दुबे ने 4 रन देते हुए 3 विकेट लिए।

भारत ने 27 गेंदों में खत्म कर दिया मैच
04 / 08
Image Credit : AP

भारत ने 27 गेंदों में खत्म कर दिया मैच

भारतीय क्रिकेट टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने कुल 27 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया। टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाते हुए 60 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया और एशिया कप 2025 में विजयी आगाज किया। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट अभिषेक शर्मा का गिरा लेकिन पवेलियन लौटने से पहले अभिषेक ने कुछ खास कर दिखाया।

अभिषेक का डबल धमाल
05 / 08
Image Credit : AP

अभिषेक का डबल धमाल

अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामकता दिखाई और यूएई के गेंदबाजों पर हावी होते हुए 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए। इस दौरान अभिषेक ने दो कमाल किए। सबसे पहले तो उन्होंने छक्के के साथ पारी की शुरुआत की और इस पारी के बाद वो 2025 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

2025 में अभिषेक के कितने छक्के
06 / 08
Image Credit : AP

2025 में अभिषेक के कितने छक्के

यूएई के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने तीन शानदार छक्के लगाए जिसके साथ ही साल 2025 में उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 छक्के हो गए हैं। गौरतलब है कि अब तक उन्होंने भारत के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट ही खेला है।

ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा
07 / 08
Image Credit : AP

ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा

भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए उपलब्ध रहते हैं और वो 2025 में अब तक सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने के मामले में अभिषेक के साथ 22-22 छक्कों की बराबरी पर थे। लेकिन अब 25 छक्कों के साथ अभिषेक ने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया है।

टी20 करियर में अभिषेक के कितने रन और छक्के
08 / 08
Image Credit : AP

टी20 करियर में अभिषेक के कितने रन और छक्के

अभिषेक शर्मा ने अब तक 2025 में भारत के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 309 रन दर्ज हैं जिसमें 26 चौके और 25 छक्के शामिल हैं। इस दौरान वो एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अगर उनके पूरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो अब तक वो देश के लिए 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 193.49 के स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए हैं, जिसमें 44 छक्के, 48 चौके, 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited