IND vs PAK: किसका पलड़ा है भारी, दुबई में किसका चलता है सिक्का

India vs Pakistan Head to Head: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में रविवार 14 सितंबर को भिड़ंत होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान का टी20 फॉर्मेट में 15 महीने बाद आमना सामना होगा। इस फॉर्मेट में दोनों टीमें आखिरी बार साल 2024 के टी20 विश्व कप के दौरान एक दूसरे से भिड़ी थीं। 9 जून, 2024 को खेले गए लो स्कोरिंग मैच में भारत ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 6 रन के करीबी अंतर से मात दी थी। ऐसे में एक बार फिर चिरप्रतिद्वंदी टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों से किसका पलड़ा है भारी?(फोटो क्रेडिट ACC)

2007 में हुई थी पहली बार भिड़ंत
01 / 07

2007 में हुई थी पहली बार भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में पहली बार टी20 में भिड़ंत साल 2007 के टी20 विश्व कप के दौरान हुई थी। उसी टूर्नामेंट में दोनों का दो बार आमना सामना हुआ। पहला मैच टाई रहा और आखिरी मैच टूर्नामेंट का फाइनल था जिसमें टीम इंडिया विजयी हुई थी।​

आईसीसी और एसीसी इवेंट में होती है भिड़ंत
02 / 07

आईसीसी और एसीसी इवेंट में होती है भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध सालों से बहाल नहीं हुए हैं। दोनों के बीच एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं खेली गई है। जो भी मैच टी20 फॉर्मेट में दोनों के बीच हुए हैं वो टी20 वर्ल्ड कप और टी20 एशिया कप में खेले गए हैं।

ऐसा रहा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
03 / 07

ऐसा रहा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

​भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में अबतक कुल 13 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 10 में टीम इंडिया और 3 में पाकिस्तान को जीत मिली है। चिरप्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे छोटे फॉर्मेट में दबदबा रहा है।

दुबई में ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत
04 / 07

दुबई में ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को भिड़ंत दुबई में होगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच अबतक तीन मैच खेले गए हैं जिसमें से दो में पाकिस्तान और एक में भारत को जीत मिली है।

टी20 एशिया कप में भारत का पलड़ा है भारी
05 / 07

टी20 एशिया कप में भारत का पलड़ा है भारी

टी20 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच अबतक केवल तीन मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से दो में भारत और एक में पाकिस्तान विजयी रहा है। तीन में दो मैच साल 2022 में दुबई में खेले गए थे जिसमें से एक पाकिस्तान और एक भारत के खाते में गया था। वहीं एक मैच 2016 में मीरपुर में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।

तीन बार हो सकती है भिड़ंत
06 / 07

तीन बार हो सकती है भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में तीन बार भिड़ंत हो सकती है। ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर, 2025 को भिड़ंत होगी। इसके बाद सुपर फोर राउंड में 21 सितंबर को दोनों के बीच दूसरी बार मुकाबला हो सकता है। ये मुकाबला ग्रुप ए की टॉप टू टीमों के बीच होना है। इसके बाद तीसरी बार दोनों के बीच फाइनल में 28 सितंबर को भी मुकाबला हो सकता है।

एशिया के फाइनल में कभी नहीं हुआ मुकाबला
07 / 07

एशिया के फाइनल में कभी नहीं हुआ मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में एक बार भी फाइनल में भिड़ंत नहीं हुई है। ऐसा अगर इस बार होता है तो यह महज संयोग होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited