एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग-11
Team India Strongest Playing XI against Pakistan: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ विजयी आगाज किया है। यूएई को भारतीय टीम ने महज 57 रन पर ढेर करने के बाद मिले 58 रन के लक्ष्य को 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहले कहर बरपाते हुए 2 विकेट पर 47 रन बना चुकी यूएई की टीम को 57 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने यूएई के आखिरी 8 विकेट महज 10 रन देकर चटका लिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 58 रन के लक्ष्य तक अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 48 रन जोड़कर पहुंचा दिया। अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद जीत की औपचारिकता शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने पूरी कर दी। भारतीय टीम की अब टूर्नामेंट में दूसरी भिड़ंत चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होनी है। आइए जानते हैं इस महामुकाबले के लिए कैसी हो सकती है भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग-11? (फोटो क्रेडिट ACC)

यूएई के खिलाफ मचाया धमाल
यूएई के खिलाफ भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में जमकर धमाल मचाया। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने का बोल्ड फैसला किया और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 से बाहर रखा था। इस फैसले को कुलदीप यादव ने 4, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लेकर सही साबित किया। (फोटो क्रेडिट ACC)

पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है ये बदलाव
यूएई के खिलाफ भारतीय टीम ने जिस अंदाज में बुधवार को जीत दर्ज की उससे तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम नजर आती है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11 में अर्शदीप सिंह की एंट्री अक्षर पटेल की जगह हो सकती है। यूएई के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आया ऐसे में अर्शदीप को बाहर रखने का जोखिम भारतीय टीम मैनेजमेंट कतई नहीं उठा सकता। (फोटो क्रेडिट Arshdeep Singh Instagram)

कुलदीप ने मजबूत किया दावा
कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर पटेल की तुलना में अपना दावा मजबूत कर दिया है। आमतौर पर कुलदीप यादव प्लेइंग-11 से बाहर जाते हैं लेकिन इस बार लगता है कि अक्षर का पत्ता कटेगा। हालांकि अक्षर की मजबूत बल्लेबाजी उन्हें प्लेइंग-11 में खींच लाती है। ऐसे में कुलदीप को बेंच पर बैठना पड़ता है। लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है।(फोटो क्रेडिट ACC)

अभिषेक-शुभमन करेंगे पारी की शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ही उतरेगी। इसके बाद बल्लेबाजी का जिम्मा एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तीसरे और चौथे पायदान पर निभाएंगे। (फोटो क्रेडिट ACC)

शिवम दुबे और हार्दिक होंगे ऑलराउंडर
अक्षर पटेल की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या निभांएंगे। शिवम ने यूएई के खिलाफ 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हालांकि हार्दिक को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन वो प्लेइंग-11 में बने रहेंगे।(फोटो क्रेडिट ACC)

संजू सैमसन संभालेंगे विकेटकीपिंग का जिम्मा
टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन ही संभालेंगे। भले ही शुभमन गिल की एंट्री के बाद उनसे ओपनिंग की जिम्मेदारी छीन ली गई लेकिन अब उनके पास लोअर मिडिल ऑर्डर पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी आ गई है। ऐसे में वो फिनिशर की भूमिका भी अंतिम ओवरों में निभा सकते हैं।(फोटो क्रेडिट ACC)

कुलदीप और चक्रवर्ती संभालेंगे स्पिन आक्रमण
भारत के लिए स्पिन आक्रमण की पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे। पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में अभिषेक शर्मा का उपयोग भी कप्तान कर सकते हैं।(फोटो क्रेडिट ACC)

बुमराह-अर्शदीप संभालेंगे पेस अटैक
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के पेस अटैक का जिम्मा संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर हैं जो जरूरत पर अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। (फोटो क्रेडिट ACC)

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।(फोटो क्रेडिट ACC)

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

Bank Holiday Today: क्या आज शनिवार 13 सितंबर 2025 को बैंक बंद हैं या खुले? देखें RBI होलिडे लिस्ट

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स

दिल्ली-एनसीआर में नकली पनीर का खेल बेनकाब! 1150 किलो बदबूदार पनीर किया गया नष्ट

ASAP का बड़ा फैसला, इस साल नहीं लड़ेगी DUSU चुनाव, अगले साल झोंकेगी पूरी ताकत

Nepal में कब होंगे आम चुनाव? Sushila Karki के अंतरिम PM बनते ही हुआ ऐलान, जानिए तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited