क्रिकेट के फैन हैं तो याद कर लीजिए ये तारीख

Historic Day Indian Cricket: 9 मार्च एक ऐसी तारीख जिसे टीम इंडिया के साथ-साथ करोड़ो भारतीय ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। ये भारतीय टीम की 7वीं आईसीसी ट्रॉफी है। क्रिकेट फैन होने के नाते आपको वो तारीख याद रखनी चाहिए जिससे आप इस गेम को सेलिब्रेट कर सकें।

01 / 09
Share

भारतीय क्रिकेट के न भूलने वाले दिन

एक क्रिकेट फैन के तौर पर आपके लिए वह दिन बेहद खास हो जाता है जब टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतती है। हाल ही में इस क्रम में भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक और तारीख जुड़ गई है। ये नई तारीख 9 मार्च है जब भारत ने अपनी 7वीं आईसीसी ट्रॉफी जीती।

02 / 09
Photo : ICC/BCCI

तीसरी चैंपिंयंस ट्रॉफी

तारीख- 9 मार्च 2025भारतीय टीम ने इस दिन न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपनी 7वीं आईसीसी ट्रॉफी जीती। यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी थी।

03 / 09
Photo : ICC/BCCI

ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी सबसे सफल टीम

सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया 7 ट्रॉफी के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक 10 आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

04 / 09
Photo : ICC/BCCI

टीम इंडिया की दूसरी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

दूसरी तारीख- 29 जून 2024टीम इंडिया ने इस दिन साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती।

05 / 09
Photo : ICC/BCCI

टीम इंडिया की दूसरी चैंपियंस ट्रॉफी

तीसरी तारीख- 23 जून 201323 जून 2013 की तारीख जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पटखनी देकर दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उस वक्त टीम की कमान एमएस धोनी के पास थी।

06 / 09
Photo : ICC/BCCI

टीम इंडिया का दूसरा वनडे वर्ल्ड कप

चौथी तारीख- 2 अप्रैल 2011टीम इंडिया ने 2 अप्रैल 2011 को दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल का इंतजार खत्म किया था।

07 / 09
Photo : ICC/BCCI

टीम इंडिया का पहला टी20 वर्ल्ड कप

5वीं तारीख- 24 सितंबर 2007टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता। इस मुकाबले में उसने पाकिस्तान को हराया था और पहली बार टी20 क्रिकेट में चैंपियन बनी थी।

08 / 09
Photo : ICC/BCCI

भारत की पहली चैंपियंस ट्रॉफी

छठी तारीख- 30 सितंबर 2002भारत ने पहली बार 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसमें भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से विजेता बना था। उस वक्त टीम की कमान सौरव गांगुली के पास थी।

09 / 09
Photo : ICC/BCCI

पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था भारत

7वीं तारीख- 25 जून 1983भारत ने पहली बार वेस्टइंडी को हराकर वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। ये वो तारीख थी जब करोड़ो हिंदुस्तानियों ने सड़क पर आकर इस जीत को सेलिब्रेट किया था।