भारतीय गेंदबाजों का कमाल, इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ बोल्ड होने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Most Bowled Dismissals In A Test Match: गेंदबाज वैसे तो कई तरह से बल्लेबाज को आउट कर सकता है लेकिन गेंदबाजों और फैंस को विकेट गिरने में सबसे ज्यादा लुत्फ जिस तरीके से आता है, वो है बोल्ड। जब गेंद स्टंप्स से टकराए और गिल्लियां हवा में उड़ें, उस नजारे की बात ही अलग होती है। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बोल्ड होने का एक नया अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है।

01 / 08
Share

बोल्ड ही बोल्ड

लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इंग्लैंड की दोनों पारियों में जिस अंदाज में गेंदबाजी की वो काबिलेतारीफ रही। इसी बीच एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। (फोटो क्रेडिट- AP)

02 / 08
Photo : AP

भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं और इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से आगे निकलने की रेस चल रही है। इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट मैच भारत ने अपने नाम किया था। (फोटो क्रेडिट- AP)

03 / 08
Photo : AP

पहली पारी का हाल

पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी टीम 387 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। जिसमें जसप्रीत बुमराह के 5 विकेटों का अहम योगदान रहा। इसके बाद दिलचस्प बात ये रही कि जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो वो भी ठीक 387 रन के स्कोर पर सिमट गए। (फोटो क्रेडिट- AP)

04 / 08
Photo : AP

दूसरी पारी में क्या हुआ

अब मामला बराबर हो चुका था और इंग्लैंड दूसरी पारी में जितने रन बनाती, वही भारत के सामने लक्ष्य होता। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी तो उसको भारतीय गेंदबाजों के कहर का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड को मैच की इस तीसरी पारी में 192 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। यानी अब भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य खड़ा हुआ। हालांकि टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और उनको अब भी 135 रनों की जरूरत थी, जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार थी। (फोटो क्रेडिट- AP)

05 / 08
Photo : AP

नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना

इस भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं और कुछ रिकॉर्ड्स तो ऐसे हैं जो टेस्ट क्रिकेट के लंबे इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक बेहतरीन वर्ल्ड रिकॉर्ड लॉर्ड्स टेस्ट में भी बन गया है। (फोटो क्रेडिट- AP)

06 / 08
Photo : AP

बोल्ड होने का रिकॉर्ड

ये है एक टेस्ट मैच में किसी एक टीम के सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के बोल्ड होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड। इंग्लैंड की दूसरी पारी जब सिमटी तब आखिरी बल्लेबाज भी बोल्ड हुआ और ये इस मैच में उनकी टीम की तरफ से 12वां मौका था जब कोई बल्लेबाज बोल्ड हुआ। ये एक नया विश्व रिकॉर्ड है। (फोटो क्रेडिट- AP)

07 / 08
Photo : AP

1955 के बाद पहली बार

इंग्लैंड के बल्लेबाज 12 बार इस मैच में बोल्ड हुए जो कि 1955 के बाद से पहला मौका है जब किसी टेस्ट मैच में इतने ज्यादा खिलाड़ी बोल्ड आउट हुए। वहीं प्रथम विश्व युद्ध (1919) के बाद से दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से एक मैच में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने का वाकया बन गया है। (फोटो क्रेडिट- AP)

08 / 08
Photo : AP

भारत की तरफ से किसने लिए सर्वाधिक विकेट

अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए जिन्होंने 7 विकेट चटकाए। इन 7 विकेटों में उन्होंने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को बोल्ड किया। (फोटो क्रेडिट- AP)