एशिया कप फाइनल में आज तक एक बार भी क्यों नहीं हुई है IND vs PAK की टक्कर
IND vs PAK in Asia Cup Final: एशिया कप के एक और धमाकेदार सीजन की शुरुआत हो गई है। इसमें भारतीय टीम ने जहां जीत के साथ आगाज किया है वहीं दूसरी ओर उनके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच नहीं खेल पाया है। इस टूर्नामेंट में सभी फैंस और दुनिया की निगाहें 14 सितंबर पर टिकी हुई है जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से टकराने वाली है। ये दोनों एशिया की मजबूत टीम है लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इन दोनों के बीच आज तक एक बार भी फाइनल में टक्कर नहीं हुई है।

14 सितंबर का बेसब्री से इंतजार
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का पहला मैच 14 सितंबर 2025 को खेला जाने वाला है जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है और दमदार मैच की उम्मीद कर रहा है। मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

भारत 8 बार जीत चुका एशिया कप
भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में इस खिताब को अपने नाम किया था।

पाकिस्तान केवल 2 बार जीत चुका खिताब
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही एशिया में मजबूत मानी जाती हो लेकिन एशिया कप में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने केवल 2 बार टाइटल जीता है। वो भी 2000 और 2012 में।

एशिया कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 18 बार टक्कर हो चुकी है और इसमें भारत का दबदबा नजर आता है। भारतीय टीम ने इसमें से 10 मैच जीते हैं और पाकिस्तान केवल 6 जीत पाई है।

एशिया कप टी20 में ऐसा रिकॉर्ड
एशिया कप टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम की टक्कर 3 बार हो चुकी है और इसमें दो बार भारत ने जीत दर्ज की है और एक बार पाकिस्तान ने। हालांकि आखिरी बार 2022 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।

आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत का दबदबा
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अलावा आईसीसी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दबदबा बना रखा है। भारत ने 16 में से 15 मैच जीते हैं और केवल एक मैच में उन्हें हार मिली है।

एशिया कप फाइनल में क्यों नहीं हुई टक्कर
भारत ने आज तक 11 बार एशिया कप का फाइनल खेला है लेकिन जब भारत अच्छा खेलती है तब पाकिस्तान टॉप 4 से आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं पाकिस्तान ने 5 बार फाइनल खेला है जिसमें से 1986 में भारत ने भाग नहीं लिया और बाकि चार बार वे सुपर 4 से आगे नहीं जा पाए। कई बार मौके बने लेकिन नेट रनरेट के चलते या तो पाकिस्तान या फिर भारत बाहर हो गई जिसके चलते एक बार भी ये दोनों नहीं भिड़ पाए।

एशिया कप 2025 के फाइनल में ऐसे हो सकती है टक्कर
भारत और पाकिस्तान को अगर एशिया कप फाइनल में भिड़ना है तो पहले दोनों को लीग स्टेज में कम से कम दो मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंचना होगा। इसके बाद वहां पर भी दोनों में से एक को तीनों और दूसरी को कम से कम 2 मैच तो जरूर जीतने होंगे और नेट रनरेट अच्छा रहा तो दोनों के बीच पहली बार खिताबी भिड़ंत होगी।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

Jitiya Vrat Katha: जितिया व्रत कथा, जीमूतवाहन की इस पौराणिक कहानी के बिना अधूरा रह जाता है जिउतिया का व्रत

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने Dove, Horlicks, Kissan Jam और Lifebuoy की कीमतें घटाईं, 22 सितंबर से लागू

सीएम मोहन यादव का हॉट एयर बैलून हादसे से बचा; तेज हवा से उड़ान में हुई परेशानी, लगी आग

'सिर्फ 3 घंटे का दौरा, क्या यही राजधर्म है', PM मोदी के मणिपुर दौरे पर खड़गे ने उठाए सवाल; अमित शाह को लेकर क्या कहा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited