देश

'सिर्फ 3 घंटे का दौरा, क्या यही राजधर्म है', PM मोदी के मणिपुर दौरे पर खड़गे ने उठाए सवाल; अमित शाह को लेकर क्या कहा?

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर तीखी आलोचना की है। खड़गे ने कहा कि पीएम का इम्फाल और चुराचांदपुर में तीन घंटे का दौरा संवेदना नहीं, बल्कि प्रतीकात्मकता और अपमान है। खड़गे का कहना है कि पीएम का दौरा माफी या पछतावे का संकेत नहीं, बल्कि केवल पीड़ितों की चोट पर भव्य स्वागत समारोह है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि उनके अपने शब्दों में राजधर्म कहाँ है।
pm modi manipur visit

पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर खड़गे ने उठाए सवाल।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर टिप्पणी की है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा जनता के प्रति संवेदनहीनता का उदाहरण है। खड़गे ने कहा कि पीएम का इम्फाल और चुराचांदपुर में तीन घंटे का दौरा न तो सहानुभूति है और न ही संवेदनशीलता, बल्कि यह केवल प्रतीकात्मकता और अपमान है।

खड़गे ने अमित शाह पर भी साधा निशाना

खड़गे ने बताया कि मणिपुर में 864 दिन से हिंसा जारी है, जिसमें लगभग 300 लोग मारे गए, 67,000 लोग विस्थापित और 1,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सभी समुदायों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों में अयोग्यता और निष्क्रियता दिखाई, और राष्ट्रपति शासन लगाकर वास्तविक परिस्थितियों को जनता से छिपाया गया।

46 बार विदेश गए, लेकिन मणिपुर नहीं आए पीएम मोदी: खड़गे

खड़गे ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में 46 विदेशी यात्राएं की, लेकिन एक भी बार मणिपुर के प्रभावित लोगों से सहानुभूति व्यक्त नहीं की। उनका मानना है कि यह दौरा माफी या पछतावे का संकेत नहीं, बल्कि केवल पीड़ितों की चोट पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन है।

उन्होंने पूछा, “जहां आपके अपने शब्दों में राजधर्म है, वहां उसका क्या हुआ?” उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार की संवेदनहीनता अभी भी मणिपुर की हिंसा और कानून-व्यवस्था की समस्याओं को बढ़ा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited