बांग्लादेश के पहले हिंदू कप्तान ने शाकिब अल हसन का टी20 रिकॉर्ड तोड़ा
Litton Das Registers New T20I Record For Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम (NED vs BAN) के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप करते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अपनी तैयारी को मजबूत कर लिया है। तीन मैचों की इस सीरीज के अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर व टीम के कप्तान लिटन दास ने एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस कड़ी में बांग्लादेश के सबसे अनुभवी व सबसे सफल टी20 खिलाड़ी माने जाने वाले पूर्व दिग्गज शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

बांग्लादेश के कप्तान का कमाल
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान लिटन दास के हाथों में है। वो पहली बार एशिया कप में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। उससे पहले उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली है जिसमें लाजवाब प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

बांग्लादेश-नीदरलैंड तीसरा टी20 मैच
मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम और मेहमान नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिलहट में खेला गया। इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बांग्लादेश को 39 रन पर लगा पहला झटका
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को चौथे ही ओवर में ओपनर सैफ हसन (12 रन) रूप में पहला झटका लगा। हसन को नीदरलैंड के गेंदबाज ने बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

तौहीद भी जल्दी लौट गए पवेलियन
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तौहीद हृदॉय भी 13 गेंद ही बैटिंग कर पाए थे कि 14वीं गेंद पर उनको टिम प्रिंगल ने विक्रमजीत सिंह के हाथों कैच आउट कराया और बांग्लादेश की टीम 77 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इस बीच जो रन बन रहे थे, वो किरदार निभा रहे थे बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास।

लिटन दास की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
कप्तान व ओपनर लिटन दास ने शुरुआत से ही अपने रनों की रफ्तार तेज रखी जबकि दूसरे छोर पर समय-समय पर विकेट गिरते जा रहे थे। लिटन ने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी थमी नहीं।

78 मिनट में चौके-छक्कों की बारिश
लिटन दास ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट होने से पहले तक 78 मिनट बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने 46 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 शानदार छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उनके दम पर बांग्लादेश ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन बारिश के कारण दोबारा मैच नहीं शुरू हो सका और नीदरलैंड की बल्लेबाजी नहीं आई, इसलिए ये मैच बेनतीजा रहा।

लिटन ने शाकिब का टी20 रिकॉर्ड तोड़ा
लिटन दास ने इस टी20 सीरीज के पहले मैच में नाबाद 54 रन, दूसरे मैच में नाबाद 18 रन और तीसरे मैच में 73 रनों की पारी खेली। वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए। इसी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20 हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। उनके अर्धशतकों की संख्या अब 14 हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल में संन्यास लेने वाले अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिनके नाम अपने देश के लिए 13 टी20 अर्धशतक हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का पहला हिंदू कप्तान
आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इतिहास में चुनिंदा ही हिंदू खिलाड़ियों को जगह मिली है। लिटन दास भी उन्हीं में से एक हैं। एक समय उनको जब लंबे समय तक टीम से बाहर किया गया था तब धर्म को इसका कारण बताकर काफी विवाद भी उठा था। हालांकि उन्होंने ना सिर्फ टीम में वापसी की बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहले ऐसे कप्तान भी बने जो हिंदू है।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

Munger: जीवनदाता ही बना औलाद का हत्यारा; शराबी बेटे और बाप के बीच का विवाद बना खूनी मंजर

Airtel का 99 रुपये का बड़ा धमाका, घर के कोने-कोने में पहुंचेगा इंटरनेट

देशभर में SIR को लेकर EC अहम बैठक, अक्टूबर में जारी हो सकता है आदेश; CEOs को मिला तैयारियां पूरी करने का निर्देश

10 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी बिहार की फेमस बालूशाही, बस यहां से नोट कर लें आसान सी रेसिपी

Punjab Flood Relief: भगवंत मान सरकार ने पंजाब के किसानों के लिए सबसे बड़े मुआवजे की घोषणा की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited