AI ने बताया एशिया कप में IND vs PAK मैच के विजेता का नाम

​IND vs PAK Win Probability: एशिया कप 2025 की दमदार शुरुआत हो गई है और इसके तीन मैच हो गए हैं लेकिन अब सभी की नजर केवल एक ही मैच पर टिकी हुई है जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भिड़ंत होने जा रही है। इस मैच से पहले ही कौन जीतेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और हर किसी ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी का दौर शुरू कर दिया है। इसी बीच एआई ने इस मैच के विजेता का नाम बता दिया है।


14 सितंबर को टक्कर
01 / 07

​14 सितंबर को टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का पहला मैच 14 सितंबर 2025 को खेला जाने वाला है जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है और दमदार मैच की उम्मीद कर रहा है। मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।​

पहला मैच जीतकर आ रही भारत
02 / 07
Image Credit : BCCI/instagram

​पहला मैच जीतकर आ रही भारत

​भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में दमदार लय का प्रदर्शन किया था और जीत के साथ आगाज किया था। उन्होंने यूएई को पहले 57 रनों पर ऑलआउट कर केवल 4.3 ओवर में रिकॉर्ड चेज दर्ज की थी।​

पाकिस्तान ने जीती थी ट्राई सीरीज
03 / 07
Image Credit : BCCI/instagram

​पाकिस्तान ने जीती थी ट्राई सीरीज

​एक तरफ जहां भारत फॉर्म में हैं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी हाल ही में यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में जीत दर्ज की थी और वे इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।​

एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी
04 / 07
Image Credit : BCCI/instagram

​एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी

​एशिया कप में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 18 बार टक्कर हो चुकी है और इसमें भारत का दबदबा नजर आता है। भारतीय टीम ने इसमें से 10 मैच जीते हैं और पाकिस्तान केवल 6 जीत पाई है।​

भारत के ये खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रन
05 / 07
Image Credit : BCCI/instagram

​भारत के ये खिलाड़ी बना सकते हैं बड़े रन

​एआई के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।​

पाकिस्तान का ये खिलाड़ी पड़ेगा भारी
06 / 07
Image Credit : BCCI/instagram

​पाकिस्तान का ये खिलाड़ी पड़ेगा भारी

​एआई के मुताबिक पाकिस्तान की टीम की तरफ से फखर जमान भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। फखर जमान पहले भी भारत के खिलाफ 2017 चैंपियंस में शतक जड़ चुके हैं।​

कौन जीतेगा मैच
07 / 07
Image Credit : BCCI/instagram

​कौन जीतेगा मैच

​जेमिनी एआई के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है लेकिन फिर भी मौजूद फॉर्म और खिलाड़ियों के अनुभव के मुताबिक भारत ही इस मैच को जीतेगी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited