हांगकांग क्रिकेट टीम ने एशिया कप में बनाया शर्मिंदा करने वाला विश्व रिकॉर्ड

Hong Kong Registers T20I World Record For Most Run-Outs: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा यूएई में आयोजित कराए जा रहे एशिया कप 2025 टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला T20 मुकाबला अबु धाबी (Abu Dhabi) में अफगानिस्तान और हांगकांग (AFG vs HK) के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने अपने से बेहद कमजोर दिखने वाली हांगकांग क्रिकेट टीम की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान हांगकांग ने एक ऐसा अनचाहा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसको तोड़ना शायद किसी भी टीम के लिए मुश्किल होगा।

हांगकांग के नाम शर्मिंदा होने वाला रिकॉर्ड
01 / 08
Image Credit : AP

हांगकांग के नाम शर्मिंदा होने वाला रिकॉर्ड

संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हुए एशिया कप 2025 के पहले मैच में हांगकांग का सामना मजबूत अफगानी टीम से हुआ और इस मैच में हांगकांग की टीम ने बड़ी हार के साथ-साथ एक अनचाहा टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है। यहां जानेंगे इस मैच का हाल और हांगकांग ने ऐसा कौन सा रिकॉर्ड बना दिया जिसे वे भुलाना चाहेंगे।

एशिया कप 2025 की शुरुआत हुई
02 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

एशिया कप 2025 की शुरुआत हुई

आठ एशियाई टीमों के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हुए मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई और अब 18 मुकाबले और खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को आयोजित होना है।

हांगकांग बनाम अफगानिस्तान मैच में क्या हुआ
03 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

हांगकांग बनाम अफगानिस्तान मैच में क्या हुआ

यूएई के अबु धाबी स्थित शेख जायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का पहला टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने सिक्का उछाला और टॉस जीतते ही हांगकांग को फील्डिंग करने के लिए कहा जबकि खुद बल्लेबाजी का फैसला किया।

अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज चमके
04 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज चमके

अफगानिस्तान जब पहले बल्लेबाजी करने उतरा तो उसके दो बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और बाकी खिलाड़ियों के गिरते विकेटों का उनकी टीम पर कोई असर नहीं पड़ा। ओपनर सदिकुल्लाह अटल ने 73 रन और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 53 रनों की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाते हुए 188 रनों का स्कोर बना दिया।

हांगकांग की टीम लड़खड़ाई
05 / 08
Image Credit : Instagram/ACC

हांगकांग की टीम लड़खड़ाई

हांगकांग क्रिकेट टीम के सामने 189 रनों का लक्ष्य था लेकिन उनकी पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही। दोनों ओपनर 12 रन के अंदर आउट हो गए। इसके बाद लगातार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार किए बिना आउट होते रहे। सिर्फ बाबर हयात 39 रन बनाकर कुछ देर पिच पर संघर्ष कर पाए। नतीजतन अफगानिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हांगकांग को 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 94 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया। अफगानी टीम ने 94 रनों से बड़ी जीत के साथ एशिया कप में अपने अभियान का आगाज किया।

हांगकांग की टीम ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
06 / 08
Image Credit : Instagram/HKCricket

हांगकांग की टीम ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

हांगकांग क्रिकेट टीम ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक अनचाहा विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया। उनके खिलाड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन-आउट हुए हैं और अब इस विश्व रिकॉर्ड को उन्होंने कुछ कदम और आगे बढ़ा दिया है।

कितनी बार रन आउट हुए हैं हांगकांग के खिलाड़ी
07 / 08
Image Credit : Instagram/HKCricket

कितनी बार रन आउट हुए हैं हांगकांग के खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में हांगकांग के 2 खिलाड़ी रन-आउट हुए, इसी के साथ अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2024 से अब तक हांगकांग के 34 खिलाड़ी टी20 मैचों में रन-आउट हो चुके हैं। इनमें से 29 खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम के टॉप ऑर्डर से हैं।

103 टीमों में सबसे ज्यादा
08 / 08
Image Credit : Instagram/HKCricket

103 टीमों में सबसे ज्यादा

इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दुनिया के 103 देश खेल रहे हैं। ऐसे में एक साल के अंदर इतने रन-आउट अपने नाम दर्ज करके हांगकांग ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। उससे भी बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो टीम मौजूद है, वो हांगकांग से 12 रन-आउट पीछे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited