लखनऊ पर तो नहीं टीम ऑनर पर चला ऋषभ पंत का जादू

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाने का दांव सही नहीं पड़ा। टीम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के नेतृत्व में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। बतौर कप्तान तो पंत ने अच्छा काम किया लेकिन बतौर बल्लेबाज वह पूरी तरह से फेल रहे। लेकिन पंत का जादू संजीव गोयनका पर जरूर चल गया जिससे वह इस सीजन कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए।

पंत का चला जादू
01 / 08
Image Credit : IPL

पंत का चला जादू

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही। इसके बावजूद ऋषभ पंत का जादू चल गया। ठीक सुना आपने पंत का जादू टीम पर नहीं बल्कि टीम ऑनर पर जरूर पड़ा है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ये आगे बताते हैं।

बल्लेबाज केतौर पर फेल पंत
02 / 08
Image Credit : IPL

बल्लेबाज केतौर पर फेल पंत

आईपीएल 2025 में एक बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत पूरी तरह से फेल रहे। पंत ने 13 मैच की 12 पारी में 13.73 की मामूली औसत से केवल 151 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 63 रन रहा। वह कप्तानी के मोर्चे पर भी उतने सफल नहीं रहे।

प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई टीम
03 / 08
Image Credit : IPL

प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई टीम

आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम ऋषभ पंत के नेतृत्व में उतरी थी, लेकिन 13 मैच में 6 जीत दर्ज करने वाली यह टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। लखनऊ की टीम इस सीजन नए जोश के साथ उतरी थी, लेकिन खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। पंत बल्लेबाजी और कप्तानी के मोर्चे पर तो फेल रहे।

पिछले साल की तस्वीर याद है न
04 / 08
Image Credit : IPL

पिछले साल की तस्वीर याद है न

यह पिछले सीजन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और टीम ऑनर संजीव गोयनका की तस्वीर है। हैदराबाद के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद गोयनका और राहुल की यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर पर कई क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था, लेकिन इस बार पंत ने टीम ऑनर का माइंडसेट पूरी तरह से बदल दिया।

टीम ऑनर पर चला पंत का जादू
05 / 08
Image Credit : IPL

टीम ऑनर पर चला पंत का जादू

आईपीएल 2025 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान भले ही पंत सफल नहीं हो पाए, लेकिन उनका जादू टीम ऑनर पर बाखूबी चला। यही कारण है कि पूरे सीजन के दौरान चाहे टीम ने अच्छा किया या बुरा। टीम ऑनर गोयनका को कोई भी उस तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया जो पिछले सीजन तक आम थी।

कितने बदल गए डॉक्टर साहब
06 / 08
Image Credit : IPL

कितने बदल गए डॉक्टर साहब

लखनऊ के टीम ऑनर संजीव गोयनका कितने बदल गए इस पर यकीन करना आसान नहीं है। यह तस्वीर उस दिन की है जब लखनऊ की टीम हार कर प्लेऑफ से बाहर हुई थी। हार के बाद डॉक्टर साहब ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए टीम का हौसला बढ़ाया था। उन्होंने लिखा 'सीजन का दूसरा हिस्सा चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हमें कई बातों से हौसला मिलता है। टीम की भावना, प्रयास और उत्कृष्टता के क्षण हमें आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत आधार देते हैं। उम्मीद है कि हम सीजन का शानदार अंत करेंगे। ​

गोयनका का नया अवतार
07 / 08
Image Credit : IPL

गोयनका का नया अवतार

आईपीएल 2025 में कई ऐसे क्षण आए जब आंखों को यकीन नहीं हुआ कि यह वहीं डॉक्टर साहब हैं जो आईपीएल 2024 में अपने गुस्से और तीखे प्रतिक्रिया के लिए सुर्खियां बटोर रहे थे। यह तस्वीर लखनऊ और राजस्थान के बाद के मैच की है जब उन्होंने प्यार से वैभव सूर्यवंशी को शुभकामना दी थी।

पंत को इस मोर्चे पर पूरे नंबर
08 / 08
Image Credit : IPL

पंत को इस मोर्चे पर पूरे नंबर

कप्तानी और बल्लेबाजी में फेल रहे पंत के बारे में इतना तो कहा जा सकता है कि वह इस मोर्चे पर पूरी तरह से सफल रहे। उन्होंने टीम ऑनर के माइंडसेट को बदल दिया। टीम ऑनर के इस तरह की प्रतिक्रिया न केवल एक मजबूत टीम बनाती है बल्कि इससे खिलाड़ियों का भरोसा भी जागता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited