एशिया कप के लिए पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
Team India Playing XI: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के टैग के साथ मैदान में उतरेगी। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, इसलिए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है, जो बतौर कप्तान पहली बार एशिया कप में उतरेंगे। ऐसे में उनके पास सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन को चुनने की बड़ी चुनौती होगी। सूर्या का यह काम कुछ हद तक इरफान पठान ने किया है और उन्होंने अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन बनाई है। चलिए जानते हैं उनके प्लेइंग इलेवन में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिली है।

कैसी हो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगी। इस मुकाबले में उसके सामने यूएई होगी, लेकिन 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ उसका मुकाबला है। ऐसे में कोच गंभीर और कप्तान सूर्या के सामने सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती होगी। इससे पहले इरफान पठान ने उनका यह काम आसान किया है और अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। (साभार-BCCI)

भारत की सलामी जोड़ी
इरफान पठान ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें बतौर ओपनर उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को चुना है। लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन देखकर यह सबसे उपयुक्त विकल्प है। इससे पहले टी20 क्रिकेट में अभिषेक और संजू ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन एशिया कप में नई जोड़ी के साथ टीम इंडिया उतरेगी। (साभार-BCCI)

नंबर 3 पर तिलक वर्मा
पठान के अनुसार नंबर तीन पर बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को बैटिंग करनी चाहिए। तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाप पिछले टी20 सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। (साभार-BCCI)

सूर्या को आना चाहिए नंबर 4
इरफान पठान के अनुसार मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी और उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए। सूर्या पहली बार बतौर कप्तान एशिया कप खेलेंगे। (साभार-BCCI)

पठान की टीम में संजू
एशिया कप में विकेटकीपर कौन होंगे। इसको लेकर खूब चर्चा है। ऐसा गिल के टीम में आने से हुआ है, क्योंकि सैमसन पारी की शुरुआत करते थे। लेकिन पठान ने अपने प्लेइंग इलेवन में संजू को मौका दिया है। पठान के अनुसार संजू को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। (साभार-BCCI)

दो तेज गेंदबाज
पठान के अनुसार टीम इंडिया को दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। इसके लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। (साभार-BCCI)

पठान की टीम में 3 स्पिनर
पठान की टीम में 3 स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है। उन्होंने अक्षर पटेल के अलावा प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। पिछले एशिया कप में कुलदीप ही सबसे सफल रहे थे। (साभार-BCCI)

पठान की प्लेइंग इलेवन
एशिया कप के लिए पठान की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

वायरल हुई बनाना कॉफी की रेसिपी, केले का स्वाद लें अब कॉफी के साथ, आसान तरीके से आप भी बनाएं

Rise and Fall: उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने नेपोटिज्म पर साधा निशाना, पवन सिंह को सुनाई स्ट्रगल की कहानी

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती, iocl.com से करें आवेदन

LIC AAO Admit Card: जारी हुआ एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड, कहां और कैसे करें डाउनलोड, पढ़ें पूरा प्रोसेस

Rajasthan: भरतपुर में सनसनीखेज मामला, विवाहिता के प्यार का पगलाया युवक, महिला की हत्या के बाद किया सुसाइड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited