एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 5 रोमांचक मुकाबले

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना है। इस बार टीम इंडिया रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा के बिना उतरेगी। जब से इन तीनों ने खेलना शुरू किया है, यह पहला मौका है जब वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। इस टूर्नामेंट से पहले आइए एशिया कप में इन दो टीमों के 5 रोमांचक मुकाबले के बारे में जानते हैं।

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले
01 / 07
Image Credit : ICC

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी। यह मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। (साभार-ICC X)

भारत-पाकिस्तान का रोमांच
02 / 07
Image Credit : ICC

भारत-पाकिस्तान का रोमांच

यूं तो जब-जब एशिया कप में ये दो टीमें टकराई है, फैंस को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला है। इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है, लेकिन इस मुकाबले से पहले भारत-पाकिस्तान के एशिया कप में हुए 5 रोमांचक मुकाबले के बारे में जान लेते हैं। (साभार-ICC X)

2023 में भारत-पाकिस्तान
03 / 07
Image Credit : ICC

2023 में भारत-पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान आखिरी बार साल 2023 के एशिया कप में भिड़ी थी, जहां उसने पाकिस्तान को 228 रन से पटखनी दी थी। भारत ने इस मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली की बैटिंग के दम पर 356 रन बनाए और फिर पाकिस्तान की टीम को 128 पर रोक दिया। कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए थे। (साभार-ICC X)

2010 में हरभजन ने दिलाई जीत
04 / 07
Image Credit : ICC

2010 में हरभजन ने दिलाई जीत

2010 में जब भारत-पाकिस्तान की टीम भिड़ी थी, तब हरभजन ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था। भारत को आखिरी ओवर में 8 रन की दरकार थी और हरभजन ने चौका और छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। (साभार-ICC X)

2012 में कोहली का धमाल
05 / 07
Image Credit : ICC

2012 में कोहली का धमाल

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली की क्लास देखने को मिली थी। 330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 13 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। कोहली ने 148 गेंद में 183 रन की पारी खेली जो वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर भी है। (साभार-ICC X)

अफरीदी का धमाल
06 / 07
Image Credit : ICC

अफरीदी का धमाल

अफरीदी ने 18 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। इस मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य था और उसने 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली थी। (साभार-ICC X)

हार्दिक की धूम
07 / 07
Image Credit : ICC

हार्दिक की धूम

2022 टी20 एशिया कप में जब भारत-पाकिस्तान भिड़ी थी तो इस जीत के हीरे बने थे हार्दिक पांड्या। हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल किया था। हार्दिक ने 3 विकेट लेने के अलावा 17 गेंद में 33 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी थी। इस मुकाबले में भारत के सामने 148 रन का लक्ष्य था। (साभार-ICC X)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited