टीम इंडिया 7710 दिनों में पहली बार सबसे अनोखी प्लेइंग 11 के साथ उतरी

India New Playing-11 Combination In Asia Cup 2025: समय किसी के लिए रुकता नहीं और उसी के साथ चीजें बदलती जाती हैं। जैसा कि कहते हैं कि परिवर्तन होता ही है और इसको स्वीकार करना ही सही है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भी बदलाव के दौर से गुजर रही है और इसी बदलाव के साथ एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भी उतरी है। टीम इंडिया जब इस बार एशिया कप में अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलने उतरी तो उसको लाजवाब जीत मिली और टूर्नामेंट में विजयी आगाज हुआ, लेकिन एक तरफ जहां करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस खुशी से झूम रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस ऐसे भी थे जिनकी खुशी के पीछे एक दुख भी छुपा हुआ था।

एशिया कप में कुछ अजीब हुआ
01 / 08
Image Credit : Instagram/IndianCricketTeam

एशिया कप में कुछ अजीब हुआ

जब टीम इंडिया दुबई में मेजबान यूएई क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच खेलने उतर रही थी, तब मैदान पर हजारों फैंस गर्व से तिरंगा लहरा रहे थे, लेकिन कहीं ना कहीं उनको एक बात टीस भी दे रही थी। ऐसा क्या हुआ, आइए जान लेते हैं।

भारत का एशिया कप 2025 में पहला मैच
02 / 08
Image Credit : Instagram/IndianCricketTeam

भारत का एशिया कप 2025 में पहला मैच

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का आगाज जोरदार रहा है। मेजबान यूएई क्रिकेट टीम जाहिर तौर पर टूर्नामेंट की कमजोर टीमों में से है लेकिन कुछ दिन पहले ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही इस टीम को उसी के मैदान पर भारत ने ऐसी मात दी कि सब देखते रह गए।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
03 / 08
Image Credit : Instagram/IndianCricketTeam

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली यूएई की टीम को बेबस स्थिति में पहुंचाने का काम किया। कुलदीप यादव (4 विकेट) और शिवम दुबे (3 विकेट) के साथ-साथ अन्य गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि यूएई 57 रन पर ही सिमट गई।

टीम इंडिया की तेज रफ्तार जीत
04 / 08
Image Credit : Instagram/IndianCricketTeam

टीम इंडिया की तेज रफ्तार जीत

जब लक्ष्य सिर्फ 58 रन का हो, तो भला पावर पैक टीम इंडिया इसको हासिल करने में अपना रन रेट मजबूत क्यों नहीं करना चाहती। भारत ने इतनी तेजी से रन बनाए कि कुल 27 गेंदों के अंदर भारतीय टीम 9 विकेट से जीतकर पवेलियन लौट चुकी थी। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में सर्वाधिक 30 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।

भारतीय क्रिकेट टीम में एक कमी खली
05 / 08
Image Credit : Instagram/IndianCricketTeam

भारतीय क्रिकेट टीम में एक कमी खली

बेशक भारतीय टी20 टीम ने एक जबरदस्त जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है और आगे होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले उनका हौसला सातवें आसमान पर होगा, लेकिन यूएई के खिलाफ जब टीम इंडिया मैदान पर उतरी तो सालों बाद कुछ ऐसा हुआ था जिस पर कम लोगों का ध्यान गया।

7710 दिनों में पहली बार हुआ ऐसा
06 / 08
Image Credit : AP

7710 दिनों में पहली बार हुआ ऐसा

दरअसल, 7710 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ कि भारत एशिया कप का मैच खेलने उतरा और टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा में से एक भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं था। एशिया कप के 2004 संस्करण के फाइनल में जब 1 अगस्त 2004 को श्रीलंकाई टीम ने फाइनल में भारत को मात दी थी, उस दिन के बाद से अब तक कोई ऐसा एशिया कप मुकाबला नहीं रहा जहां रोहित, विराट या जडेजा में से कोई एक टीम में ना दिखा हो।

टी20 फॉर्मेट में भी पहली बार तीनों नहीं
07 / 08
Image Credit : AP

टी20 फॉर्मेट में भी पहली बार तीनों नहीं

इससे पहले टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन दो बार हुआ है, साल 2016 और 2022 में, उन दोनों ही संस्करण में रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। ये पहला मौका है जब एशिया कप टी20 में भारतीय प्लेइंग-11 में इन तीनों में कोई नहीं है।

6569 दिन बाद ये चीज भी नजर आई
08 / 08
Image Credit : AP

6569 दिन बाद ये चीज भी नजर आई

इसके अलावा 18 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब कई राष्ट्रीय टीमों वाली चैंपियनशिप (5 या उससे ज्यादा टीमों वाले टूर्नामेंट) में टीम इंडिया रोहित, जडेजा या विराट में से किसी भी खिलाड़ी के बिना उतरी है। आखिरी बार ये नजारा 2007 के टी20 विश्व कप के सुपर-4 राउंड मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला था। वो मैच 16 सितंबर 2007 को खेला गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited