जसप्रीत बुमराह ने टी20 में रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 इंडियन

300 Wickets in T20 Cricket: मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल में खेल रहे टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया। बुमराह ने हेनरिक क्लासेन को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराकर टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय और सबसे तेज पेसर हैं।

238वें मैच में पूरे किए 300 विकेट
01 / 05
Image Credit : IPL/BCCI

238वें मैच में पूरे किए 300 विकेट

​बुमराह ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट 238वें मैच की 237वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए अपने नाम किया। उन्होंने 20.51 के औसत से ये विकेट अपने नाम किए हैं। 10 रन देकर 5 विकेट उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बुमराह सबसे तेज गति से 300 टी20 विकेट चटकाने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं।​

दुनिया में तीसरे सबसे तेज पेसर
02 / 05
Image Credit : IPL/BCCI

दुनिया में तीसरे सबसे तेज पेसर​

​बुमराह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज गति से 300 विकेट लेने वाले पेसर्स में दुनिया में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे ज्यादा तेजी से 300 टी20 विकेट एंड्रर्यू टाई और लसिथ मलिंगा ने चटकाए हैं। टाई ने 208 पारियों में और मलिंगा ने 217 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह को 300 टी20 विकेट के लिए 237 पारी में गेंदबाजी करनी पड़ी।​

मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज
03 / 05
Image Credit : IPL/BCCI

मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह हेनरिक क्लासेन का विकेट चटकाकर आईपीएल में लसिथ मलिंगा के साथ मुंबई इंडियन्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मलिंगा ने 122 मैच में 170 और बुमराह ने 138 मैच में मुंबई के लिए 170 विकेट चटकाए हैं।​

300 विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय
04 / 05
Image Credit : IPL/BCCI

300 विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय

जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल(373), पीयूष चावला(319), भुवनेश्वर कुमार(318) और आर अश्विन(315) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

ऐसा रहा है मौजूदा सीजन में प्रदर्शन
05 / 05
Image Credit : IPL/BCCI

ऐसा रहा है मौजूदा सीजन में प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन ज्यादा चमकदार नहीं रहा है। चोट की वजह से देरी से सीजन में शुरुआत करने वाले बुमराह अबतक 5 मैच में 5 विकेट चटकाए हैं। 25 रन देकर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited