एशिया कप से पहले रिजवान का निकला गुस्सा, CPL T20 में खेली ताबड़तोड़ पारी
Mohammad Rizwan In CPL Ahead Of Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने यूएई में अफगानिस्तान और यूएई से आगे निकलते हुए टी20 ट्राई सीरीज तो जीत ली लेकिन अब भारत (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ उनको एशिया कप 2025 में चुनौतियां का सामना करना है। जो टीम पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए तैयार की है उसमें दो अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करने की काफी आलोचना हुई। ये खिलाड़ी हैं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान। बाबर का फॉर्म तो घरेलू क्रिकेट में भी नहीं सुधरा है लेकिन रिजवान को टीम से बाहर करना समझ से बाहर था। अब मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज में चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली, मानो वो पाकिस्तानी चयनकर्ताओं (Pakistan Cricket Selectors) पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे।

एशिया कप से पहले रिजवान का बल्ले से जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट के सेलेक्टर्स ने उनके पूर्व टी20 कप्तान और शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम से बाहर किया, लेकिन अब इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज में सीपीएल 2025 लीग में दूसरी बार पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को अपनी शानदार पारी से करारा जवाब दिया है।

सेंट किट्स और गुयाना का CPL मुकाबला
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीमों के बीच खेले गए सीपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में गुयाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सेंट किट्स के बल्लेबाज लड़खड़ाए
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की टीम का टॉप बैटिंग ऑर्डर कई शानदार बल्लेबाजों से सजा हुआ था लेकिन गुयाना के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि एक समय उनका स्कोर 12.3 ओवर में 5 विकेट पर 87 रन हो गया। गुयाना के गेंदबाज गुडाकेश मोटी ने बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें खड़ी की।

मोहम्मद रिजवान ने दिखाया दम
एक तरफ विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज व सेंट किट्स के ओपनर मोहम्मद रिजवान पिच पर टिके हुए थे। टीम की ऐसी हालत देखकर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और देखते-देखते 39 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया।

शतक के करीब आकर चूके
रिजवान ने अर्धशतक के बाद भी अपनी धुआंधार पारी जारी रखी 62 गेंदों में 85 रन बनाने के बाद आउट हुए। दुर्भाग्यवश वो रन आउट हो गए और अपने शतक के करीब आकर चूक गए। रिजवान ने इस पारी में 137.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस पारी के दम पर एक समय लड़खड़ाती दिख रही सेंट किट्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बना दिए।

एक मैच पहले भी किया था कमाल
इस मैच से पहले रिजवान ने नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ नाबाद 10 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उससे पहले किंग्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर दिखा दिया था कि वो शानदार लय में हैं। वहीं किंग्स के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने फैलकंस के खिलाफ भी 30 रनों की तेज पारी खेली थी।

जीत के पास होकर भी दूर हो गई गुयाना
सेंट किट्स द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने भी इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन लक्ष्य के करीब आकर वे जीत से चूक गए। उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए और 5 रनों से मैच गंवा दिया।

रिजवान का पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को संदेश
एशिया कप 2025 से ठीक पहले ऐसी धुआंधार टी20 पारी खेलकर मोहम्मद रिजवान ने ना सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है जिन्होंने उनको एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना, दूसरी तरफ उन्होंने क्रिकेट फैंस को भी दिखा दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। रिजवान अभी सिर्फ 33 साल के हैं।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

Munger: जीवनदाता ही बना औलाद का हत्यारा; शराबी बेटे और बाप के बीच का विवाद बना खूनी मंजर

Airtel का 99 रुपये का बड़ा धमाका, घर के कोने-कोने में पहुंचेगा इंटरनेट

देशभर में SIR को लेकर EC अहम बैठक, अक्टूबर में जारी हो सकता है आदेश; CEOs को मिला तैयारियां पूरी करने का निर्देश

10 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी बिहार की फेमस बालूशाही, बस यहां से नोट कर लें आसान सी रेसिपी

Punjab Flood Relief: भगवंत मान सरकार ने पंजाब के किसानों के लिए सबसे बड़े मुआवजे की घोषणा की
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited