संजू सैमसन इन दो सपनों को करना चाहते हैं पूरा

भारतीय टी20 टीम के स्टार और आतिशी ओपनर संजू सैमसन का नाम इन दिनों भारतीय क्रिकेट के गलियारों में बहुत चर्चा में है। संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स का साथ आईपीएल के नए सीजन से पहले छोड़ने की अटकलें लग रही हैं। भारतीय क्रिकेटर ने हालांकि खुद भी इस मसले पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में इशारों में बात की लेकिन स्पष्ट तौर पर कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन इस इंटरव्यू के दौरान सैमसन अपने उन दो सपनों का जिक्र किया जिन्हें वो क्रिकेट के मैदान पर पूरा करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं सैमसन के दो अधूरे सपने? (फोटो क्रेडिट BCCI X)

आईसीसी टूर्नामेंट जीतना है असली क्रिकेट ड्रीम
01 / 07

आईसीसी टूर्नामेंट जीतना है असली क्रिकेट ड्रीम

संजू सैमसन ने अश्विन को बताया कि भारत के लिए एक बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जीतना उनका सपना है। यही उनके करियर का अगला लक्ष्य भी है जिसे वो पूरा करना चाहते हैं। सैमसन ने इसे अपने करियर का असली क्रिकेट ड्रीम बताया है। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)​

अगले साल हो सकता है पूरा
02 / 07

अगले साल हो सकता है पूरा

भारत के लिए बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का संजू का सपना अगले साल भारतीय सरजमीं पर टी20 विश्व कप के पूर में पूरा हो सकता है। टीम इंडिया की मेजबानी में अगले साल मार्च-अप्रैल में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होने वाला है। 2027 के वनडे विश्व कप के लिए उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं है। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)​

2024 की टी20 चैंपियन टीम का थे हिस्सा
03 / 07

2024 की टी20 चैंपियन टीम का थे हिस्सा

संजू सैमसन जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आयोजित टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जितने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा था लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में खिताबी जीत में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)​

जड़ना चाहते हैं एक ओवर में छह छक्के
04 / 07

जड़ना चाहते हैं एक ओवर में छह छक्के

​संजू सैमसन का एक और सपना छह गेंद में छह छक्के जड़ने का है। उनका ये सपना भी अबतक पूरा नहीं हो सका है। पिछले साल सैमसन ऐसा करने से चूक गए थे। उन्होंने कहा, अगर कभी मौका मिला तो मैं ऐसा करने की जरूर कोशिश करूंगा। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)​

बांग्लादेश के खिलाफ जड़े थे लगातार पांच छक्के
05 / 07

बांग्लादेश के खिलाफ जड़े थे लगातार पांच छक्के

सैमसन एक ओवर में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने से पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में चूक गए थे। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में उन्होंने रिशाद हुसैन की गेंद ये कारनामा किया था। ओवर की पहली गेंद पर सैमसन कोई रन नहीं बना सके और अगली पांच गेंद पर छक्के जड़ दिए। अगर पहली गेंद पर छक्का लग जाता तो सैमसन युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)​

क्या छूटेगा राजस्थान रॉयल्स का साथ
06 / 07

क्या छूटेगा राजस्थान रॉयल्स का साथ

अगर संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ देते हैं तो उनकी और टीम के बीच का 13 साल पुराना साथ टूट जाएगा। साल 2023 में ही सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)​

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
07 / 07

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के 13 सीजन में सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान खेले 117 मैच में 20 बार नाबाद रहते हुए 4704 रन 30.95 के औसत और 139.05 के स्ट्राइक रेट से बनाए। इसमें तीन शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। 119 उनका लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited