जयपुर

जयपुर में भीषण सड़क हादसा; रिंग रोड के नीचे कार गिरने से दो परिवारों के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रिंग रोड के नीचे एक कार गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दो परिवारों के सदस्य थे जो हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे। हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।
7 people died in Jaipur Road Accident

जयपुर सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत

Jaipur Car Accident: जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रिंग रोड के नीचे एक कार गिरने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सभी दो परिवारों से थे और वे हरिद्वार से अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे। हादसा आज भोर में हुआ माना जा रहा है।

लेकिन इसकी जानकारी दोपहर में तब मिली जब अंडरपास में भरे पानी में उल्टी पड़ी कार को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, जिसमें सात शव बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि चालक की नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मृतक जयपुर और अजमेर के रहने वाले थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सड़क हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लखवीर सिंह शेखावत author

पत्रकारिता में पिछले सात साल से सक्रिय हैं, वर्तमान में टाइम्स नाउ में राजस्थान ब्यूरो हेड हैं। इससे पहले, ज़ी मीडिया और न्यूज़18 नेटवर्क के राजस्थान ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited