T20I में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले प्लेयर

Most Player of The match Award Winner in T20Is: जिंबाब्वे के टी20 कप्तान सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हरारे में शनिवार को खेले तीन मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 17.4 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 81 रन के लक्ष्य को जिंबाब्वे ने 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिंबाब्वे की जीत का सेहरा कप्तान सिकंदर रजा के सिर पर सजा। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसी के साथ उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।(फोटो क्रेडिट Sikandar Raza X)

श्रीलंका के खिलाफ की चमके सिकंदर
01 / 08

श्रीलंका के खिलाफ की चमके सिकंदर

सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका, कमिंदु मेंडिस और दुष्मंथा चमीरा के विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदों पर श्रीलंका के बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं जड़ सके। 24 में से 14 गेंद पर रजा ने कोई रन नहीं दिया। (फोटो क्रेडिट Zimbabwe Cricket X)​

रिकॉर्ड 18वीं बार बने प्लेयर ऑफ द मैच
02 / 08

रिकॉर्ड 18वीं बार बने प्लेयर ऑफ द मैच

सिकंदर रजा अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 111 मैच में 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। यह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा संख्या है। (फोटो क्रेडिट Sikandar Raza X)​​

ओवरऑल लिस्ट में हैं दूसरे पायदान पर
03 / 08

ओवरऑल लिस्ट में हैं दूसरे पायदान पर

सिकंदर रजा अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले प्लेयर्स कीओवरऑल लिस्ट में 18 के आंकड़े के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। सिंकदर को वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 4 बार ये अवार्ड और जीतना होगा। उनके फॉर्म और प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि जल्दी ही वो ये उपलब्धि हासिल कर लेंगे।​(फोटो क्रेडिट Sikandar Raza X)​​

मलेशियाई खिलाड़ी के नाम है रिकॉर्ड
04 / 08

मलेशियाई खिलाड़ी के नाम है रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड भारतीय मूल के मलेशियाई खिलाड़ी वीरनदीप सिंह के नाम दर्ज है। वीरनदीप सिंह 102 T20I मैच में रिकॉर्ड 22 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। ये आंकड़ा सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है।(फोटो क्रेडिट @Aryaseen5911 X)​​

तीसरे पायदान पर हैं विराट और सूर्या
05 / 08

तीसरे पायदान पर हैं विराट और सूर्या

सबसे ज्यादा बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे पायदान पर साझा रूप से भारत के विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या ने 83 मैच में और विराट ने 125 मैच में 16-16 बार ये अवार्ड अपने नाम किए।(फोटो क्रेडिट Virat Kohli X)​

सिकंदर को सूर्या देंगे कड़ी चुनौती
06 / 08

सिकंदर को सूर्या देंगे कड़ी चुनौती

​सिकंदर रजा को सबसे ज्यादा बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के मामले में चुनौती भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव दे सकते हैं। सूर्या रजा से केवल 2 कदम दूर हैं। सूर्या अगर अपने रंग में नजर आए तो वो एशिया कप 2025 के दौरान ही सिकंदर की बराबरी कर सकते हैं। (फोटो क्रेडिट Suryakumar Yadav X)​

चौथे स्थान पर हैं रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी
07 / 08

चौथे स्थान पर हैं रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी

​भारत के टी20 वर्ल्डचैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में साझा रूप से चौथे पायदान पर हैं। रोहित ने 159 मैच में और मोहम्मद नबी ने 135 मैच में 14-14 बार ये अवार्ड अपने नाम किए।(फोटो क्रेडिट Rohit Sharma X)​

ऐसा है सिकंदर रजा का T20I रिकॉर्ड
08 / 08

ऐसा है सिकंदर रजा का T20I रिकॉर्ड

​सिकंदर रजा ने जिंबाब्वे के लिए अबतक खेले 111 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 25.68 के औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 2,517 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 133 उनका बल्ले के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसी दौरान उन्होंने 97 पारी में गेंदबाजी करते हुए 85 विकेट 23.12 के औसत से अपने नाम किए हैं। 18 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। दो बार उन्होंने पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट और एक बार पांच विकेट चटकाए हैं।(फोटो क्रेडिट Sikandar Raza X)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited