केएल राहुल की सेंचुरी पर सामने आई अन्ना की पहली प्रतिक्रिया

भारत ने चौथे दिन भी जमकर बल्लेबाजी की, खासकर केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने टीम इंडिया को मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। राहुल और पंत ने दोनों ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई जिसके दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया। राहुल पहली पारी में चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बता दिया कि वह युवा टीम और सीनियर खिलाड़ियों के बीच की कड़ी हैं। उनकी इस दमदार पारी पर सुनील शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि अन्ना ने राहुल की इस पारी पर क्या कहा?

संकटमोचक राहुल
01 / 07
Image Credit : Bcci

संकटमोचक राहुल

केएल राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सही मायनों में टीम प्लेयर हैं। इंग्लैंड दौरे पर जब टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरी थी तो सबकी नजर केएल राहुल पर थी और उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। राहुल ने दोनों ही पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की।

राहुल का शतक
02 / 07
Image Credit : Bcci

राहुल का शतक

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 247 गेंद में 137 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके लगाए। उनकी यह पारी तब आई जब जायसवाल 4 और कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।

टेस्ट का 9वां शतक
03 / 07
Image Credit : Bcci

टेस्ट का 9वां शतक

केएल राहुल का यह टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक था। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा और इंग्लैंड में यह उनका तीसरा शतक है।

2018 के बाद सर्वाधिक शतक
04 / 07
Image Credit : Bcci

2018 के बाद सर्वाधिक शतक

साल 2018 के बाद से जब इंग्लैंड की धरती पर राहुल ने अपना पहला टेस्ट खेला था तब से सबसे ज्यादा शतक राहुल के नाम रहा है। 2018 के बाद से राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर 3 शतक लगाए हैं और उन्होंने बेन डकेट के 2 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पंत के साथ 195 रन जोड़े
05 / 07
Image Credit : Bcci

पंत के साथ 195 रन जोड़े

चौथे दिन के शुरुआती ओवर में ही टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था। इंग्लैंड को लगा था कि वह मैच में वापसी कर लेगी, लेकिन पंत और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया।

इंग्लैंड को मिला 371 रन का लक्ष्य
06 / 07
Image Credit : Bcci

इंग्लैंड को मिला 371 रन का लक्ष्य

राहुल की 137 और पंत की 118 रन की पारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और पहली पारी में मिले 6 रन की बढ़त की बदौलत इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए 10 विकेट की दरकार है।

सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया
07 / 07
Image Credit : Bcci

सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया

केएल राहुल की सेंचुरी पर ससुर सुनील शेट्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'हमें तुम पर गर्व है बेटा, एक ऐसी पारी जो कम बोली लेकिन सबकुछ कह दिया। उन्होंने पंत के फियरलेस पारी की भी जमकर तारीफ की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited