केएल राहुल की सेंचुरी पर सामने आई अन्ना की पहली प्रतिक्रिया
भारत ने चौथे दिन भी जमकर बल्लेबाजी की, खासकर केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने टीम इंडिया को मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। राहुल और पंत ने दोनों ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई जिसके दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 371 रन का लक्ष्य दिया। राहुल पहली पारी में चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बता दिया कि वह युवा टीम और सीनियर खिलाड़ियों के बीच की कड़ी हैं। उनकी इस दमदार पारी पर सुनील शेट्टी ने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि अन्ना ने राहुल की इस पारी पर क्या कहा?

संकटमोचक राहुल
केएल राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सही मायनों में टीम प्लेयर हैं। इंग्लैंड दौरे पर जब टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरी थी तो सबकी नजर केएल राहुल पर थी और उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। राहुल ने दोनों ही पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की।

राहुल का शतक
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 247 गेंद में 137 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके लगाए। उनकी यह पारी तब आई जब जायसवाल 4 और कप्तान शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।

टेस्ट का 9वां शतक
केएल राहुल का यह टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक था। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा और इंग्लैंड में यह उनका तीसरा शतक है।

2018 के बाद सर्वाधिक शतक
साल 2018 के बाद से जब इंग्लैंड की धरती पर राहुल ने अपना पहला टेस्ट खेला था तब से सबसे ज्यादा शतक राहुल के नाम रहा है। 2018 के बाद से राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर 3 शतक लगाए हैं और उन्होंने बेन डकेट के 2 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

पंत के साथ 195 रन जोड़े
चौथे दिन के शुरुआती ओवर में ही टीम इंडिया ने कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था। इंग्लैंड को लगा था कि वह मैच में वापसी कर लेगी, लेकिन पंत और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया।

इंग्लैंड को मिला 371 रन का लक्ष्य
राहुल की 137 और पंत की 118 रन की पारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए और पहली पारी में मिले 6 रन की बढ़त की बदौलत इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए 10 विकेट की दरकार है।

सुनील शेट्टी ने दी प्रतिक्रिया
केएल राहुल की सेंचुरी पर ससुर सुनील शेट्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'हमें तुम पर गर्व है बेटा, एक ऐसी पारी जो कम बोली लेकिन सबकुछ कह दिया। उन्होंने पंत के फियरलेस पारी की भी जमकर तारीफ की।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता

करिश्मा कपूर के बच्चों को पहले ही मिल चुकी है 1900 करोड़ की संपत्ति!! प्रिया सचदेव के वकील ने किया वसीयत पर खुलासा

Bihar Election 2025: कम सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार कांग्रेस ; वोटर अधिकार यात्रा होगी चुनाव प्रचार की आधारशिला

IND vs UAE Asia Cup 2025 Toss Time Live Today: आज का टॉस कौन जीता, भारत बनाम यूएई

Viral Video: नीले ड्रम की वजह से सांड समाज में डर का माहौल! नजारा देखकर मदद को दौड़े लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited