एशिया कप में IND vs PAK मैच से पहले ही भिड़ गए भारत और पाकिस्तान के कप्तान

Asia Cup 2025 IND vs PAK:एशिया कप 2025 की धमाकेदार शुरुआत 9 सितंबर 2025 को होने वाली है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 10 सितंबर 2025 को यूएई के खिलाफ है। इस टूर्नामेंट में हालांकि सभी की नजर केवल एक ही मैच पर टिकी हुई है जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। इस मैच से पहले ही दोनों ही टीमों के कप्तानों के बीच भिड़ंत देखने को मिली है।


14 सितंबर को होगा मुकाबला
01 / 08

​14 सितंबर को होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। इस मैच पर सभी की नजर टिकी हुई होगी। मैच का आयोजन दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जाने वाला है।​

सूर्यकुमार यादव करेंगे भारत की कप्तानी
02 / 08
Image Credit : ACC/AP

​सूर्यकुमार यादव करेंगे भारत की कप्तानी

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं। सूर्या का कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है और वे इसमें जीत दर्ज करना चाहेंगे।​

सलमान अली आगा के पास पाकिस्तान की कमान
03 / 08
Image Credit : ACC/AP

​सलमान अली आगा के पास पाकिस्तान की कमान

​पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान सलमान अली आगा के पास ही है। सलमान का कप्तानी रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उन्होंने हाल ही में ट्राई सीरीज में टीम को जीत दिलाई है।​

भारत का पलड़ा भारी
04 / 08
Image Credit : ACC/AP

​भारत का पलड़ा भारी

​एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कुल 18 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से भारतीय टीम ने 10 बार जीत दर्ज की है वहीं पाकिस्तान केवल 6 ही मैच जीत पाई है।​

सूर्या ने कही आक्रमकता की बात
05 / 08
Image Credit : ACC/AP

​सूर्या ने कही आक्रमकता की बात

​सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले ही प्रेस कांफ्रेंस में आक्रमकता की बात कह दी उन्होंने कहा कि - मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है । आक्रामकता के बिना हम यह खेल नहीं खेल सकते । मैं आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हूं ।'​

सलमान अली आगा ने भी किया पलटवार
06 / 08
Image Credit : ACC/AP

​सलमान अली आगा ने भी किया पलटवार

​सूर्या के बयान के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी तुरंत पलटवार करते हुए आक्रमकता बरकरार रखने की बात कही हालांकि उन्होंने आगे ये भी जोड़ दिया कि मैं किसी को दिशा निर्देश नहीं देता इस बात से उनका इशारा सीधे कप्तान सूर्या पर था जिन्होंने मैदान पर आक्रमकता बनाए रखने की बात कही थी।​

प्लेइंग 11 को लेकर दिया बड़ा हिंट
07 / 08
Image Credit : ACC/AP

​प्लेइंग 11 को लेकर दिया बड़ा हिंट

​सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा हिंट दिया। भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि क्या वह टीम में बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'आप मुझे उकसाना क्यो चाह रहे हैं ।उन्होंने कहा,‘‘ जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है । बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है । अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यो करेंगे।'​

सलमान ने भारत को फेवरेट मानने से किया इंकार
08 / 08
Image Credit : ACC/AP

​सलमान ने भारत को फेवरेट मानने से किया इंकार

​सलमान अली आगा ने इस टूर्नामेंट में भारत को फेवरेट मानने से इंकार कर दिया है। उनसे जब सवाल पूछा गया कि भारत को फेवेरट माना जा रहा है तो उन्होंने साफ कहा कि 'मैं नहीं समझता कि कोई फेवरेट है टी20 में एक दो घंटे में सबकुछ बदल सकता है। किसी खास दिन बस आपको अच्छा क्रिकेट खेलना होता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited