विराट ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। वह इस मुकाबले से पहले इससे केवल 24 रन दूर थे। विराट ने लखनऊ के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। विराट की टीम पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

01 / 06
Share

विराट की ऐतिहासिक पारी

लखनऊ के खिलाफ इकाना में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेली। इस मुकाबले से पहले वह इस माइलस्टोन से 24 रन दूर थे। उन्होंने जल्द ही यह आंकड़ा हासिल कर लिया और बन गए दुनिया में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज।

02 / 06
Photo : IPL

विराट ने पूरे किए 9,000 रन

इस मुकाबले से पहले विराट कोहली इस माइलस्टोन से केवल 24 रन दूर थे। उन्होंने जैसे हीं 5वें ओवर के दूसरी गेंद पर चौका लगाया। 24 रन के आंकड़े को पार कर लिया। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 9,000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

03 / 06
Photo : IPL

39 की औसत से बनाए ये रन

विराट ने यह 9000 का जादूई आंकड़ा 39.6 की औसत से 280 मैच में पूरा किया। इसके लिए उन्होंने 280 मुकाबले खेले जिसमें आईपीएल के अलावा चैंपियंस टी20 लीग के मुकाबले भी शामिल हैं।

04 / 06
Photo : IPL

सबसे ज्यादा शतक

विराट ने 9,000 का यह जादूई आंकड़ा पूरा करने के लिए सर्वाधिक 8 शतक और 64 अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने यह रन 134 की स्ट्राइक रेट से बनाए।

05 / 06
Photo : IPL

दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। वह आरसीबी के लिए इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।

06 / 06
Photo : IPL

सॉल्ट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी

विराट कोहली ने फिल सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 गेंद में 61 रन की साझेदारी की।