IND vs NZ Final: रोहित-विराट ने मैदान पे उतरते हीं तोड़ दिया युवराज सिंह का रिकॉर्ड

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरने के साथ ही रोहित-विराट ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दोनों खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है और बिना बल्लेबाजी के ही उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर किया। क्या है वो रिकॉर्ड और किस मामले में वह युवराज सिंह ने आगे निकल गए हैं, आइए जानते हैं।

दुबई में RO-KO का नया रिकॉर्ड
01 / 06
Image Credit : ICC/BCCI

दुबई में RO-KO का नया रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के दो सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ने मैदान पर उतरते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल
02 / 06
Image Credit : ICC/BCCI

सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उतरते ही रोहित और विराट ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने सिक्सर किंग युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया।

विराट कोहली का 9वां आईसीसी फाइनल
03 / 06
Image Credit : ICC/BCCI

विराट कोहली का 9वां आईसीसी फाइनल

रोहित शर्मा के लिए यह 9वां आईसीसी फाइनल मुकाबला है और उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। विराट ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, 2013, 2017 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2014 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे।

रोहित का 9वां आईसीसी फाइनल
04 / 06
Image Credit : ICC/BCCI

रोहित का 9वां आईसीसी फाइनल

यह टीम इंडिया के कप्तान रोहित के लिए भी 9वां आईसीसी फाइनल है। रोहित 2013, 2017 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2021 और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2007, 2014 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे।

8 आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं जडेजा
05 / 06
Image Credit : ICC/BCCI

8 आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा ने भी 8 आईसीसी फाइनल खेले हैं और वह विराट और रोहित के बाद दूसरे नंबर पर हैं। जडेजा ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप को छोड़कर जडेजा, रोहित और विराट के साथ हर आईसीसी फाइनल का हिस्सा थे।

युवराज ने खेले हैं 8 आईसीसी फाइनल
06 / 06
Image Credit : ICC/BCCI

युवराज ने खेले हैं 8 आईसीसी फाइनल

रवींद्र जडेजा की तरह युवराज सिंह ने भी भारत के लिए 8 आईसीसी फाइनल खेले हैं। युवराज ने 3 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, दो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, दो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited