क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में युवराज का सबसे खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली

Virat Kohli On Cusp Of ODI Sixes Record: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में एक बार फिर दिखाया कि जब भी बड़े मैच की बारी आती है, तो वही ढाल की तरह टीम इंडिया के लिए खड़े हो जाते हैं। दुबई की पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिया गया लक्ष्य आसान नहीं था और टीम इंडिया शुरुआत में लड़खड़ा भी गई थी फिर भी विराट ने ऐसी पारी खेली जिसने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया। अब फाइनल की बारी है। सेमीफाइनल में कई रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली अब फाइनल में पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं।

विराट तोड़ेंगे युवी का रिकॉर्ड
01 / 07
Image Credit : AP

विराट तोड़ेंगे युवी का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अपनी एक और लाजवाब पारी के दम पर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा दिया है। अब फाइनल मैच में विराट कोहली महान युवराज सिंह के सबसे खास रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं, यहां आपको बताते हैं कि क्या है ये रिकॉर्ड और क्यों है ये इतना खास।

भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल
02 / 07
Image Credit : AP

भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम से विश्व कप 2023 फाइनल की हार का हिसाब बराबर कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत
03 / 07
Image Credit : AP

लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत

भारतीय टीम ने इस सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में हासिल करके 4 विकेट से बेमिसाल जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच
04 / 07
Image Credit : AP

विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में असल अंतर पैदा किया भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने, जिनके बल्ले से 98 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी निकली और उन्होंने 2 कैच भी लपके। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी।

अब एक खास रिकॉर्ड के करीब विराट
05 / 07
Image Credit : AP

अब एक खास रिकॉर्ड के करीब विराट

वैसे तो विराट कोहली का बल्ला जिस भी मैच में चलता है, वहां वो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते ही हैं। सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन अब बारी है फाइनल मैच की और वहां वो एक बेहद खास खिलाड़ी के खास रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं।

क्या टूटने वाला है युवराज का रिकॉर्ड
06 / 07
Image Credit : AP

क्या टूटने वाला है युवराज का रिकॉर्ड

हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व सिक्सर किंग के नाम से मशहूर रहे युवराज सिंह के रिकॉर्ड की। युवराज ने वनडे क्रिकेट में 155 छक्के लगाए हैं और भारत के वनडे क्रिकेट इतिहास में वो पांचवें नंबर पर हैं। आइए जानते हैं कि विराट उनसे इस मामले में कितना दूर हैं।

विराट को सिर्फ इतने छक्के चाहिए
07 / 07
Image Credit : AP

विराट को सिर्फ इतने छक्के चाहिए

अगर विराट कोहली को युवराज सिंह के वनडे छक्कों का रिकॉर्ड तोड़कर भारत की टॉप-5 सिक्सर लिस्ट में शामिल होना है तो उनको फाइनल में सिर्फ 4 छक्के लगाने होंगे। चार छक्के लगाते ही युवराज छठे स्थान पर खिसक जाएंगे और विराट पांचवें नंबर पर आ जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited