जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने तोड़ा सबसे अनोखा T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड
Zimbabwe Opener Brian Bennett Creates History In T20I: जिम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM vs SL) के बीच वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (Zimbabwe vs Sri Lanka T20I) का आगाज हुआ। हरारे में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक श्रीलंका मेजबान टीम पर भारी जरूर पड़ी लेकिन इस दौरान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के ओपनर ब्रायन बेनेट ने एक ऐसी शानदार पारी खेली जिसके जरिए उन्होंने 10 पुराना टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
ब्रायन ने टी20 में रचा इतिहास
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम वैसे तो कम ही मुकाबले जीतने में सफल होती है लेकिन उसके पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जो हर मैच में किसी ना किसी तरह अपनी छाप छोड़ने में सफल हो जाते हैं। ऐसे ही एक बल्लेबाज हैं ब्रायन बेनेट जिन्होंने एक बेहद खास कमाल करके दिखा दिया है।
जिम्बाब्वे-श्रीलंका पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
जिम्बाब्वे की जमीन पर शुरू हुई तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में जब जिम्बाब्वे और मेहमान श्रीलंका की टीमें आमने-सामने आईं तो खूब रन भी बने और रोमांच भी देखने को मिला। इस मैच में मेहमान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
59 रन पर गिर गए थे 2 विकेट
जिम्बाब्वे की टीम ने अपना पहला विकेट मरुमानी के रूप में सिर्फ 22 रन के टीम स्कोर पर गंवा दिया और कुछ देर बाद अनुभवी बल्लेबाजी सीन विलियम्स भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको 59 रन पर 2 झटके लग चुके थे।
ब्रायन बेनेट ने खेली बेहतरीन पारी
एक छोर पर विकेट गिर रहे थे लेकिन 21 वर्षीय ओपनर ब्रायन बेनेट ने मोर्चा संभाले रखा और तोबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की। सबसे पहले तो बेनेट ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही सिकंदर रजा के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।
बेनेट ने बनाया मैच का बेस्ट स्कोर
ब्रायन बेनेट ने अपने अर्धशतक के बाद भी धुआंधार अंदाज नहीं छोड़ा और वो अपने शतक की ओर बढ़ने लगे। हालांकि 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर वो आउट हो गए लेकिन बेनेट ने श्रीलंका के शानदार गेंदबाजों के सामने दिलेरी से 57 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली।
तोड़ दिया 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट ने अपनी 84 मिनट की बल्लेबाजी में 81 रनों की पारी के दौरान 142.10 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस बीच उन्होंने 12 चौके लगाए और कोई छक्का नहीं लगाया। इसी के साथ वो एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बिना कोई छक्का लगाए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं (ICC की फुल मेम्बर टीमों में)। इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के नाम दर्ज था जिन्होंने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में बिना छक्का लगाए नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी।
चमीरा ने किया कमाल, जिम्बाब्वे ने बनाया अच्छा स्कोर
श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट झटके। जिम्बाब्वे एक समय 200 रन पार जाती दिख रही थी लेकिन चमीरा व अन्य गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के सामने जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रनों का सम्माजनक स्कोर बना दिया।
कमिंडु मेंडिस ने श्रीलंका को जिताया
श्रीलंका के बल्लेबाज जब जवाब देने उतरे तो उनके ओपनर्स ने अच्छी पारियां खेलीं जिसमें निसंका ने 55 रन और कुसल मेंडिस ने 38 रन बनाए। लेकिन इसके बाद अचानक कई विकेट गिर गए जिससे अंतिम ओवरों में श्रीलंका संकट में दिखने लगी थी। तभी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर कमिंडु मेंडिस ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 19.1 ओवर में ही 4 विकेट से जीत दिला दी। मेंडिस ने 4 छक्के और 1 चौके लगाया।
जो रूट ने रच दिया इतिहास, बन गए दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी
पिज्जा-बर्गर भी खाते हैं फिर भी रहते हैं स्लिम-ट्रिम, क्या है विक्की कौशल का फिटनेस फंडा, जानिए सीक्रेट डाइट
कंप्यूटर साइंस का घट गया ट्रेंड! IT सेक्टर में इंजीनियरिंग के इस ब्रांच की डिमांड, मिल रहा करोड़ों का पैकेज
स्विट्जरलैंड नहीं जा पा रहे हैं तो जाएं 'मिनी स्विट्जरलैंड', नैनीताल से सिर्फ 3 घंटे दूर
फाइनल में हैट्रिक लेकर मोहम्मद नवाज ने रचा इतिहास
अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, हेट स्पीच केस में सजा निलंबित होने के बाद सचिवालय ने जारी किया आदेश
लद्दाख की वादियों में शूट होगी सलमान खान - चित्रांगदा सिंह की ‘बैटल ऑफ़ गलवान’, दस दिन चलेगा बड़ा शेड्यूल
जयपुर के 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी; छात्रों और स्टाफ में मचा हड़कंप, ईमेल के जरिए मिला संदेश
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में गहराया सियासी संकट, गृह मंत्री ने PM ओली को सौंपा इस्तीफा, हिंसा में 19 लोगो की मौत
PM Modi Punjab Visit: पीएम मोदी कल पंजाब का करेंगे दौरा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लेंगे जायजा; गुरदासपुर में करेंगे हाईलेवल मीटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited