​अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा MacBook Air M4, यहां मिल रहा ऑफर​

​यदि आप भी Apple MacBook Air खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन किसी ऑफर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। MacBook Air M4 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका है। MacBook Air M4 को इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था। MacBook Air M4 के साथ 32GB रैम के साथ 2TB की स्टोरेज दी गई है।​

MacBook Air M4 को दो वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है जिनमें एक 13 इंच का और दूसरा 15 इंच का मॉडल शामिल है। MacBook Air M4 के साथ लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है और आउट ऑफ बॉक्स macOS Sequoia मिलेगा। MacBook Air M4 को भारत में 99900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन इस पर 16000 रुपये की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं
01 / 06
Image Credit : AMAZON

​MacBook Air M4 को दो वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है जिनमें एक 13 इंच का और दूसरा 15 इंच का मॉडल शामिल है। MacBook Air M4 के साथ लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है और आउट ऑफ बॉक्स macOS Sequoia मिलेगा। MacBook Air M4 को भारत में 99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन इस पर 16,000 रुपये की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं...​

Apple MacBook Air M4 की नई कीमत
02 / 06
Image Credit : AMAZON

​Apple MacBook Air M4 की नई कीमत​

MacBook Air M4 का 13 इंच वाला मॉडल 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट 83,990 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है और 15 इंच वाला 10-core GPU मॉडल MacBook Air M4 अमेजन पर 1,09,990 रुपये में लिस्टेड है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। लैपटॉप को मिडनाइट, सिल्वर, स्काई ब्लू और स्टारलाइट कलर में खरीदा जा सकता

Apple MacBook Air M4 की स्पेसिफिकेशन
03 / 06
Image Credit : AMAZON

​Apple MacBook Air M4 की स्पेसिफिकेशन​

​MacBook Air M4 में 13 इंच की 2,560×1,664 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली और 15 इंच में 2,880×1,864 पिक्सल रिजॉल्यूशन सुपर रेटिना ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। दोनों में M4 चिप है और 32GB तक रैम के साथ 2TB तक की स्टोरेज है। ​

कनेक्टिविटी
04 / 06
Image Credit : AMAZON

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, दो थंडरबोल्ट4/USB 4 पोर्ट, MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक है।

ऐप्पल इंटेलिजेंस
05 / 06
Image Credit : AMAZON

ऐप्पल इंटेलिजेंस

इस MacBook Air में ऐप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया गया है तो आप इस लैपटॉप में एआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं​

टाइप-सी चार्जिंग
06 / 06
Image Credit : AMAZON

टाइप-सी चार्जिंग

​MacBook Air 13 इंच में 53.8Wh की लिथियम पॉलीमर बैटरी है जसके साथ 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और 30W USB Type-C पावर एडाप्टर है। 15 इंच वाले मॉडल में 66.5Wh की बैटरी है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited