​पीएम किसान की 21वीं किस्त पाने के लिए करें ये काम फटाफट, नहीं तो रुक जाएंगे पैसे​

​PM Kisan Yojana 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 20 किस्तें जारी हो गई हैं। अब किसान भाई 21 किस्त का इंतजार कर रहे होंगे। लेकिन इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी। अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर नहीं करवाया तो किस्त अटक सकती है। आइए जानते हैं कैसे करें।​

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना PM-KISAN
01 / 07
Image Credit : Istock

​क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN)?​

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) विशेष रूप से किसानों के लिए शुरू की गई है। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किस्तों में ₹2,000-₹2,000 की राशि दी जाती है, यानी कुल ₹6,000 सालाना। इसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। भारत सरकार और राज्य सरकारें समय-समय पर विभिन्न वर्गों के लिए कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं। किसानों के लिए भी कई योजनाएं संचालित हैं जिनका लाभ पात्रता के आधार पर लिया जा सकता है।

21वीं किस्त पाने के लिए जरूरी है e-KYC
02 / 07
Image Credit : Istock

​21वीं किस्त पाने के लिए जरूरी है e-KYC​

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करनी होती हैं, जिनमें ई-केवाईसी (e-KYC) सबसे जरूरी है। अगर आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आपकी किस्त अटक सकती है।

e-KYC क्यों जरूरी है
03 / 07
Image Credit : Istock

​e-KYC क्यों जरूरी है?​

ई-केवाईसी का उद्देश्य लाभार्थियों की पहचान की पुष्टि करना है ताकि योजना का लाभ सही और पात्र व्यक्ति तक ही पहुंचे। इससे फर्जीवाड़े को रोका जा सकता है और पारदर्शिता बनी रहती है। इसलिए यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है।

e-KYC कराने के दो तरीके
04 / 07
Image Credit : Istock

​e-KYC कराने के दो तरीके​

ई-केवाईसी आप दो माध्यमों से करवा सकते हैं, ऑनलाइन और ऑफलाइन (सीएससी सेंटर)। दोनों ही तरीके सरल हैं और किसी तकनीकी जानकारी के साथ या बिना आप इन्हें पूरा कर सकते हैं।

ऑनलाइन e-KYC कैसे करें
05 / 07
Image Credit : Istock

​ऑनलाइन e-KYC कैसे करें?​

स्टेप 1: अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं या किसान ऐप का उपयोग करें। स्टेप 2: होमपेज पर 'e-KYC' ऑप्शन पर क्लिक करें। आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करें। प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी e-KYC सफलतापूर्वक हो जाएगी।

ऑफलाइन e-KYC कैसे कराएं
06 / 07
Image Credit : Istock

​ऑफलाइन e-KYC कैसे कराएं?​

अगर आपके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, तो आप नजदीकी CSC (Common Service Center) में जाकर बायोमेट्रिक आधारित e-KYC करवा सकते हैं। वहां संबंधित अधिकारी आपके आधार कार्ड की सहायता से आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करते हैं। आधार कार्ड ले जाना न भूलें।

किस्त का लाभ पाने के लिए समय पर करवाएं e-KYC
07 / 07
Image Credit : Istock

​किस्त का लाभ पाने के लिए समय पर करवाएं e-KYC​

अगर आप चाहते हैं कि आपकी 21वीं किस्त समय पर आपके खाते में आए, तो e-KYC की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर लें। देर करने पर आपकी किस्त रोकी जा सकती है। अगर आपको इस प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी हो रही हो, तो आप PM-KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited