क्या ब्लैक नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने के लिए चाहिए अलग लाइसेंस? किसे मिलती है ये Number Plate

देश में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट होती हैं और हर कलर का अपना एक मतलब होता है। ब्लैक नंबर प्लेट भी खास होती है और इसके पीछे कई नियम और फायदे जुड़े हैं।

01 / 08
Share

काले कलर की नंबर प्लेट

देश में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट होती हैं और हर कलर का अपना एक मतलब होता है। ब्लैक नंबर प्लेट भी खास होती है और इसके पीछे कई नियम और फायदे जुड़े हैं।

02 / 08
Photo : PTI/Canva

कैसे मिलती है?

ब्लैक नंबर प्लेट पाने के लिए किसी कंपनी या बिजनेस को कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं। इसके लिए बिजनेस का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है और कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं, जैसे फॉर्म 20, फॉर्म 21, फॉर्म 22, वैध इंश्योरेंस पॉलिसी।

03 / 08
Photo : PTI/Canva

कितना आता है खर्च

इसका खर्च आमतौर पर ₹50,000 से ₹1,00,000 तक आता है, जो अलग-अलग राज्यों और शर्तों पर निर्भर करता है।

04 / 08
Photo : PTI/Canva

क्यों होती है खास?

इससे रेंटल और बिजनेस गाड़ियों की पहचान आसानी से हो जाती है। ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निगरानी और रेगुलेशन आसान होता है।

05 / 08
Photo : PTI/Canva

​ब्लैक नंबर प्लेट किसके लिए होती है?​

यह रेंटल कार, सेल्फ-ड्राइव हायर कार और बिजनेस ट्रांसपोर्ट गाड़ियों के लिए होती है। यह सिर्फ उन्हीं कंपनियों या बिजनेस को मिलती है जो रजिस्टर्ड हों और ट्रांसपोर्ट/रेंटल सर्विस चलाते हों।

06 / 08
Photo : PTI/Canva

​क्या अलग लाइसेंस चाहिए? (2)

नहीं, इसके लिए वही ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है जो सामान्य गाड़ियों के लिए होता है।

07 / 08
Photo : PTI/Canva

कौन इस्तेमाल कर सकता है?

कस्टमर को भरोसा मिलता है कि वह कानूनी और लाइसेंस होल्डर सर्विस का इस्तेमाल कर रहा है। बिजनेस गाड़ियों को खास इंश्योरेंस कवर मिलता है।

08 / 08
Photo : PTI/Canva

कोई भी चला सकता है

सबसे खास बात, इसे चलाने के लिए कमर्शियल लाइसेंस जरूरी नहीं है, सामान्य ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर भी इसे चला सकता है।