दिमाग में दर्द होने लगेगा मगर 999 नहीं दिखेगा, अगर दम है तो खोज लें आज

ब्रेन टेस्ट वाली इस तस्वीर में आपको हर तरफ एक जैसे नंबर लिखे हुए नजर आएंगे। तस्वीर में हर तरफ सिर्फ 888 नंबर ही लिखा हुआ नजर आता है। मगर क्या आप जानते हैं इसमें एक जगह 999 भी छिपा हुआ है। आज आपको वही नंबर खोजने का चैलेंज मिलेगा।

01 / 07
Share

सोशल मीडिया की दुनिया में दिमाग को परखने वाली ढेरों तस्वीरें शेयर की जाती हैं। इनमें कुछ तस्वीरें बेहद आसान होती हैं जबकि कई बार ऐसे चैलेंज पूरा करने में मुश्किल भी होती है।

02 / 07
Photo : TNNB

हम आज एक ऐसी ही चैलेंजिंग तस्वीर के साथ हाजिर हैं जिसे हल करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। वायरल तस्वीर में हर तरफ गणित का 888 नंबर लिखा नजर आता है।​

03 / 07
Photo : TNNB

तस्वीर में सैकड़ों जगह पर सिर्फ यही नंबर लिखा हुआ नजर आता है। मगर क्या आप जानते हैं इन्हीं 888 की भीड़ में एक जगह 999 भी कहीं छिपकर बैठा हुआ है।​

04 / 07
Photo : TNNB

मगर उस छिपे हुए नंबर को खोजना आज बिल्कुल भी आसा काम नहीं होने वाला है। उस नंबर को खोजने की कोशिश में दिमाग में दर्द होने लग जाएंगा।

05 / 07
Photo : TNNB

अगर आप खुद को जीनियस समझते हैं तो चैलेंज आपके लिए ही है। आपको बताना है आखिर वो खास नंबर तस्वीर में कहां पर हैं।​

06 / 07
Photo : TNNB

हालांकि चैलेंज पूरा करने से पहले एक शर्त भी जरूर जान लीजिए। आपको इस चैलेंज को पूरा करने के लिए सिर्फ पांच सेकंड का समय मिलेगा।​

07 / 07
Photo : TNNB

अगर जवाब खोज लिया तो आपको सुपर जीनियस मान लेंगे। किसी तरह अभी तक उत्तर नहीं खोज पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। गोल घेरे में जवाब देखें।