चण्डीगढ़

ऑटो में था परिवार, ड्राइवर ने लूटने का किया प्रयास; भरे हाईवे पर जद्दोजहद करती महिला का वीडियो वायरल

पंजाब के लुधियाना में सरेराह ऑटो सवार महिला से लूट का प्रयास करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑटो ड्राइवर और उसका साथी लूटने की कोशिश करते हैं। डरी महिला ऑटो से कूदने का प्रयास करती नजर आ रही है।
Ludhiana Auto Driver Robbery

लुधियाना में महिला से लूट का प्रयास

लुधियाना : लुधियाना में चलते ऑटो में एक प्रवासी परिवार को लूटने की कोशिश की गई। इस वारदात का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला चलते ऑटो रिक्शा से कूदने की कोशिश कर रही है और असफल होने पर आस-पास के लोगों से मदद की गुहार भी लगा रही है।

मामला लुधियाना के हुसैनपुरा के पास नेशनल हाइवे का है। जब एक प्रवासी परिवार ऑटो में बैठकर लुधियाना से फिल्लौर की तरफ जा रहा था। महिला को मदद के लिए चीखता चिल्लाता देख हाइवे पर चल रहे वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन से किसी ऑटो का रास्ता रोकने की कोशिश करते रहे, मगर आरोपियों ने ऑटो को नहीं रोका। हालांकि, थोड़ी ही दूरी पर वाहन चालकों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पहले तो उनकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस का कहना है पीड़ित परिवार लुधियाना के टंढारी कलां इलाके का रहने वाला है जबकि आरोपी लुधियाना के सुभाष नगर इलाके के रहने वाले हैं। जिनमें से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited