आसमान में तैरने वाले बादल लगते हैं हल्के-फुल्के लेकिन असल में होते हैं बहुत भारी, जानें आखिर कितना होता है इन बादलों का वजन
बारिश के इस मौसम में आपको आसमान में तैरते हुए बादल हर रोज दिखाई देते होंगे। इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये बहुत ही हल्के-फुल्के होंगे, जो हवा में उड़ रहे हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि रूई से दिखने वाले ये बादल इतने वजनी होते हैं कि इनका वजन जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

कितना होता है बादलों का वजन?
आसमान में हल्के-फुल्के तैरते हुए दिखते इन बादलों का वजन लाखों किलोग्राम तक हो सकता है।

लाखों किलोग्राम तक हो सकता है बादलों का वजन
आपको बता दें कि एक औसत क्यूमुलस बादल का वजन लगभग 500 टन यानी 5 लाख किलोग्राम तक हो सकता है।

किस चीज पर निर्भर करता है बादलों का वजन?
बादलों का वजन उसमें मौजूद पानी की बूंदें, बर्फ के कण और हवा में नमी की मात्रा पर निर्भर करता है।

कैसे मापते हैं बादलों का वजन?
अब आप सोच रहे होंगे कि इन बादलों का वजन धरती पर रह रहे इंसानों को कैसे पता चलता है? कोई आसमान में जाकर तराजू से उन्हें तौलता तो नहीं है, फिर ये वजन कैसे मापा जाता है?

ऐसे मापा जाता है बादलों का वजन
तो आपके इस सवाल का जवाब भी हमारे पास है। दरअसल, किसी भी बादल का वजन मापने के लिए वैज्ञानिक बादल के घनत्व और आयतन का अनुमान लगाते हैं।

बादलों का वजन निकालने के लिए ये रहा फॉर्मूला
एक घन किलोमीटर के क्यूमुलस बादल में लगभग 0.5 ग्राम पानी प्रति घन मीटर होता है। इसे पूरे बादल के आयतन से गुणा करने पर बादल का कुल वजन निकलता है।

बादल के आयतन से निकाला जाता है बादलों का वजन
जैसे कि मान लीजिए कि अगर एक बादल का आयतन 1 किमी x 1 किमी x 1 किमी है, तो समझिए कि उसमें 1 अरब घन मीटर हवा होती है। इसमें 0.5 ग्राम/घन मीटर के हिसाब से 500,000 किलोग्राम (500 टन) पानी हो सकता है।

लाखों टन तक हो सकता है तूफानी बादलों का वजन
ऐसे में इस बादल का वजन 500 टन यानी 5 लाख किलोग्राम होगा। बड़े तूफानी बादलों का वजन लाखों टन तक हो सकता है क्योंकि उनमें भारी मात्रा में पानी और बर्फ मौजूद होती है।

क्यों नहीं गिरते बादल?
अब आइए आपको ये बताते हैं कि इतने भारी होने के बावजूद भी ये बादल हवा में तैरते रहते हैं और ये गिरते क्यों नहीं। दरअसल, बादल में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण बहुत छोटे होते हैं। हवा का ऊपर की ओर बहाव (अपड्राफ्ट) उन्हें आसमान में रोके रखता है। जब ये बूंदें भारी होकर एक-दूसरे से टकराती हैं, तो ये बारिश के रूप में नीचे गिरने लगती हैं।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

'मुझे इज्जत मिलेगी तो फिर...' KKR से अलग होने पर श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

मोदी मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सिंगल रेलवे लाइन सेक्शन के दोहरीकरण को दी मंजूरी

धर्म, राजनीति और सेवा के सच्चे पुजारी थे सीएम योगी के गुरु; जानें महंत अवेद्यनाथ महाराज की अनोखी जीवनयात्रा

केला नहीं मिला तो रूठ गया नन्हा हाथी, गजराज की नाराजगी देख खिल गया लोगों का चेहरा

Asia Cup 2025, BAN vs OMA: बांग्लादेश एशिया कप के अपने पहले मैच में ओमान को देगा चुनौती, जानिए मैच की अहम जानकारियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited