अध्यात्म

गर्भवती महिलाओं को जितिया व्रत करना चाहिए कि नहीं? जानें प्रेगनेंसी में जितिया व्रत कैसे करें?

Pregnancy Me Jitiya Vrat Kaise Rakhe: जितिया व्रत एक कठिन व्रत है, जिसमें महिलाओं को निर्जला उपवास रखना होता है। इसलिए सवाल ये आता है कि क्या गर्भवती महिलाओं को ये व्रत रखना चाहिए। और अगर प्रेग्नेंसी में कोई महिला इस व्रत को कर रही हैं तो उन्हें कौन से नियमों का पालन करना होता है।

FollowGoogleNewsIcon

Pregnancy Me Jitiya Vrat Kaise Rakhe: हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत रखा जाता है। इसे जीवितपुत्रिका व्रत भी कहा जाता है। ये व्रत महिलाएं अपने बच्चों की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं। इस व्रत में पूरे दिन बिना खाना और पानी के निर्जला उपवास रखना होता है। इसलिए ये व्रत कठीन भी माना जाता है। अब चूंकि ये व्रत संतान के लिए है, इसलिए प्रेग्नेंट महिलाएं भी अपने कोख में पल रहे बच्चे के लिए इस व्रत को करने की इच्छा रखती हैं। वहीं, जिनके पहले से बच्चे हैं, और फिर वो दूसरी या तीसरी बार भी प्रेग्नेंट हैं तब वो जितिया का व्रत रखना चाहती हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या प्रेग्नेंसी में जितिया का व्रत रखना चाहिए? गर्भवती महिलाओं को जितिया करना चाहिए या नहीं और इसे करने के नियम क्या हैं, ये आप यहां से जान सकते हैं।

प्रेगनेंसी में जितिया व्रत कैसे करें? (pic credit: canva)

क्या प्रेगनेंसी में जितिया का व्रत कर सकते हैं?

गर्भवती महिलाएं जितिया व्रत को रखने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें कि आपकी और बच्चे की सेहत पर इसका क्या असर हो सकता है। व्रत करना है या नहीं ये इस बात पर निर्भर करता है कि प्रेग्नेंसी ज्यादा रिस्क वाली है या नार्मल है। अगर डॉक्टर और आपका परिवार व्रत करने की सलाह देते हैं, तब आप इस व्रत को कर सकती हैं।

प्रेगनेंसी में जितिया व्रत कैसे करें?

प्रेगनेंसी में बिना पानी या बिना भोजन का उपवास मां और बच्चे दोनों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे में गर्भवती महिलाएं फलाहार या लिक्विड डाइट जैसे दूध, नारियल पानी, फल, साबूदाना खिचड़ी, सूखा मेवा आदि लेकर व्रत कर सकती हैं।

End Of Feed