अध्यात्म

पितृपक्ष में क्या नहीं खरीदना चाहिए? जानें, किन चीजों को खरीदने से नाराज हो जाते हैं पितर, झेलना पड़ता है पितृदोष

Pitru Paksha 2025 Restrictions: आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि यानी आज 8 सितंबर से ही पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है। इस दौरान कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपकी नहीं खरीदनी चाहिए। पितृपक्ष के नियमों का पालन नहीं करने से पितृ दोष लग सकता है और जीवन की परेशानियां बढ़ जाती हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Pitru Paksha 2025 Restrictions: पितृपक्ष 15 दिनों का होता है, लेकिन इस साल क्षय तिथि होने की वजह से ये 14 दिनों तक ही रहने वाला है। साल 2025 में 8 सितंबर यानि आज ही के दिन से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है और 21 सितंबर अश्विन माह की अमावस्या तिथि पर ये समाप्त होगा। पितृपक्ष के दौरान कुछ ऐसे चीजें हैं, जो आपको नहीं खरीदनी चाहिए। अगर आप लापरवाही करते हैं और इन सामान को खरीदते हैं तो आपके परिवार पर पितृदोष भी लग सकता है।

पितृपक्ष में क्या नहीं खरीदना चाहिए (pic credit: iStock)

पितृपक्ष में क्या नहीं खरीदना चाहिए

  • नए कपड़े
  • सोना, चांदी जैसे जेवर
  • गाड़ी
  • जमीन
  • जूते-चप्पल
  • शादी का सामान
  • लोहे का सामान

पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये काम-

इस समय में विवाह, सगाई समारोह आदि नहीं करना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है। साथ ही इन दिनों में नए घर की छत की ढलाई न करें। इससे पितृ नाराज हो सकते हैं और आपकी समस्या बढ़ सकती है और घर में पितृदोष लग सकता है।

End Of Feed