Raksha Bandhan 2025: राखी कब उतारनी चाहिए? राखी कितने दिन तक बांधनी चाहिए? जानें पुरानी राखी का क्या करें

राखी कब उतारनी चाहिए? (photo source: canva)
Raksha Bandhan 2025: आज देशभर में बड़े धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। भाईयों की कलाई में राखी है। लेकिन अब जब राखियां बंध गई हैं तो अक्सर समझ नहीं आता है कि अब इस राखी को कलाई से कब उतारा जाए। कितने दिनों तक राखी को पहनना शुभ होता है। यहां तक की कुछ लोग तो पिछले साल की पुरानी राखी भी संभालकर रखते हैं क्योंकि उन्हें ये नहीं पता होता है कि इसका क्या करना है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। राखी से जुड़े हर सवाल का सीधा जवाब यहां है।
राखी कब उतारनी चाहिए?
राखी को अक्सर 5 से 7 दिन तक बांधे रखने की परंपरा है। कई लोग इसे पूर्णिमा से अगले त्योहार (जैसे कृष्ण जन्माष्टमी) तक बांधे रखते हैं। कुछ परंपराओं में राखी कृष्ण जन्माष्टमी के बाद उतारी जाती है। कुछ लोग इसे भाद्रपद मास के आरंभ में उतारते हैं। वैसे जब राखी पुरानी या गंदी हो जाए, तब भी लोग उसे उतार देते हैं।
राखी कितने दिन तक बांधनी चाहिए?
आम तौर पर लोग 1 दिन से लेकर 8-10 दिन तक राखी बांधना चाहिए। कई जगहों पर राखी को कृष्ण जन्माष्टमी तक बांधे रखने की परंपरा है। कुछ लोग इसे श्रद्धा से तब तक बांधकर रखते हैं जब तक वह खुद से गिर न जाए या गंदी न हो जाए।
राखी उतारने के बाद इसे कहां रखें?
राखी को सम्मानपूर्वक पीपल के पेड़ के नीचे, पानी में बहाना, या किसी पवित्र स्थान पर रखना उचित माना जाता है। कुछ लोग इसे गाय के गोबर में डालकर जलाते हैं, ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो। भूलकर भी राखी को धरती पर नहीं फेंकना चाहिए। या जूते-चप्पल या गंदे स्थान पर नहीं डालना चाहिए।
पुरानी राखी का क्या करें?
आप राखी को किसी पवित्र नदी, तालाब या बहते पानी में प्रवाहित कर सकते हैं। इससे राखी का विसर्जन सम्मानपूर्वक होता है। या फिर राखी को साफ कपड़े में लपेटकर पीपल या तुलसी के पेड़ के नीचे रख सकते हैं। यदि राखी बहुत भावनात्मक हो (जैसे कि दूर बसे भाई या दिवंगत भाई की राखी), तो आप उसे कुछ समय तक घर के मंदिर में रख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सृष्टि टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। सृष्टि बिहार के सिवान शहर से ताल्लुक रखती हैं। साहित्य, संगीत और फिल्मों में इनकी गहरी रूच...और देखें

Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब है? नोट करें सूतक काल का समय, जानें क्या ग्रहण भारत में दिखेगा?

Vighnaraja Sankashti Chaturthi Vrat Katha: विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा, इस कथा को सुनने मात्र से मिलता है गणपति जी का आशीर्वाद

आश्विन 2025 की गणेश चतुर्थी आज, यहां से जानें विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के शुभ योग

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी के दिन बन रहे ये शुभ संयोग, आज के पंचांग से जानें पूजन-व्रत के मुहूर्त और राहुकाल का समय

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी 2025 आज, ये खास उपाय दूर करेगा संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited