स्पोर्ट्स

अनुभव सचान ने रचा इतिहास, बने यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Anubhav Sachan Creates History: युवा पोलो खिलाड़ी अनुभव सचान ने देश का नाम रोशन कर दिया है। कानपुर के रहने वाले अनुभव यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप (SUPA) में वारविक की B3 टीम के साथ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए् हैं। उनकी उपलब्धि पोलो टाइम्स मैगजीन में भी दर्ज हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Anubhav Sachan Creates History: भारत के युवा खिलाड़ी अनुभव सचान ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक की टीम के साथ इतिहास रच दिया है। वे यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप (SUPA) में वारविक की B3 टीम का हिस्सा बनकर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। यह उपलब्धि ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पोलो टाइम्स मैगज़ीन के 2025 संस्करण में भी दर्ज हुई है।

अनुभव सचान ने जीती यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप

कानपुर से वारविक तक का सफर

कानपुर में जन्मे अनुभव सचान का घोड़ों से जुड़ाव किसी आलीशान पोलो मैदान से नहीं, बल्कि लखनऊ रेसकोर्स से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने पहली बार घुड़सवारी सीखी। यह शुरुआती लगाव उन्हें ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पोलो मैदानों तक ले आया।उन्होंने अपनी शिक्षा द सिंधिया स्कूल से प्राप्त की, जहां वे डेप्युटी हेड बॉय, डिबेटिंग सोसायटी के सचिव और फ़ुटबॉल टीम के सदस्य भी रहे।

शिक्षा और नेतृत्व में भी सक्रिय

वर्तमान में अनुभव सचान यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक में फ़िलॉसफ़ी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स (PPE) के विद्यार्थी हैं। पढ़ाई के साथ ही वे वारविक कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में राजनीति, नीति निर्माण और वैश्विक विषयों पर छात्र-नेतृत्व वाले संवाद का संचालन करते हैं।

End Of Feed