क्रिकेट

राजगीर में जल्द होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन, सरकार ने बिहार क्रिकेट बोर्ड को सौंपी रख-रखाव की जिम्मेदारी

बिहार के क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप रही है और इससे अब बड़े मैचों के आयोजन का रास्ता खुल गया है।
Rajgir international stadium

राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम में जल्द होंगे बड़े मैच (फोटो- Facebook/indiancricketstadium)

पटना, 02 सितंबर: बिहार में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। राज्य सरकार ने ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मैचों के संचालन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को सौंपने का निर्णय लिया है। मंगलवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खेल विभाग द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को संचालन की जिम्मेदारी

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बीसीसीआई से सम्बद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपा जाएगा। इस फैसले के बाद अब इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न सिर्फ क्रिकेट बल्कि बिहार में खेल जगत के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

खेल से जुड़ी आधारभूत संरचना के विस्तार पर जोर

श्री चौधरी ने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों के हित में कई और अहम फैसले लिए गए हैं। पटना प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचना के निर्माण हेतु पुनपुन अंचल के डुमरी गांव में 101 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 574 करोड़ 33 लाख 90 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इससे खेल के क्षेत्र में बिहार में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिलेगा और राज्य में बड़े-बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं

उन्होंने कहा कि खेल अवसंरचना मजबूत होने से युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए बेहतर मंच हासिल करेंगे।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति का मौका

मंत्रिमंडल ने खिलाड़ियों के लिए रोजगार सृजन की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ी सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023 के तहत खिलाड़ियों की योग्यता, प्रदर्शन और उपलब्धियों के आधार पर उन्हें विभिन्न वेतनमानों पर नियुक्ति दी जाएगी।

हर साल होगी 10 खिलाड़ियों की नियुक्ति

नई नीति के अनुसार, हर साल किसी भी खेल विधा में 5 पुरुष और 5 महिला खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी। हालांकि, इसके लिए यह शर्त होगी कि चयनित खिलाड़ी बिहार के मूल निवासी होने चाहिए। इस कदम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे राज्य का गौरव बढ़ाने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।

बिहार में खेलों का नया अध्याय

राजगीर का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इससे बिहार में खेलों का नया अध्याय शुरू होगा और राज्य को क्रिकेट के मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित करने में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited