स्पोर्ट्स

PKL 2025: दबंग दिल्ली ने की दमदार शुरुआत, बेंगलुरू बुल्स को दी करारी शिकस्त

PKL 2025: आशु मलिक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स पर 41-34 से जीत दर्ज की।बुल्स ने अंतिम समय में वापसी की कोशिश की लेकिन आशु (15 अंक) और नीरज नरवाल (सात अंक) के शानदार प्रदर्शन तथा सुरजीत सिंह, फजल अत्राचली और सौरभ नांदल के दमदार डिफेंस ने दिल्ली की जीत पक्की कर दी।
Ashu malik pkl

आशु मलिक (फोटो- PKL)

PKL 2025: विष्णुनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में दबंग दिल्ली के.सी. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से मात दी। मैच के दौरान दिल्ली ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। हालाँकि, बेंगलुरु बुल्स ने अंतिम पलों में वापसी की कोशिश की, लेकिन अशु मलिक की शानदार रेडिंग और दिल्ली की मजबूत डिफेंस लाइन ने मुकाबले को दिल्ली के नाम कर दिया।

आशु मलिक का धमाकेदार प्रदर्शन

दिल्ली की जीत में सबसे बड़ा योगदान आशु मलिक का रहा, जिन्होंने 15 अंक अर्जित किए। उन्होंने लगातार शानदार रेड कीं और पहले हाफ में ही सुपर 10 पूरा कर लिया। उनकी सबसे बड़ी रेड तब आई जब उन्होंने एक ही बार में योगेश, आशिष मलिक और अंकुश राठी को आउट कर सुपर रेड हासिल की। इसने मैच का रुख पूरी तरह दिल्ली की ओर मोड़ दिया।

बेंगलुरु की शुरुआती मुश्किलें

बेंगलुरु बुल्स की ओर से सिर्फ अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन ही संघर्ष करते दिखे। उन्होंने सुपर 10 पूरा कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी खिलाड़ी लगातार असफल रहे। मैच के शुरुआती 10 मिनट में ही सुरजीत सिंह के दमदार टैकल से बेंगलुरु ऑल आउट हो गया। उस समय स्कोर 13-5 था और बेंगलुरु पर दबाव साफ दिख रहा था।

हाफ टाइम तक दिल्ली का दबदबा

पहले हाफ के अंत तक दिल्ली पूरी तरह हावी रही और स्कोर 21-11 पर पहुँच गया। अशु मलिक लगातार अंक बटोरते रहे जबकि नीरज नारवाल ने 7 अंक जोड़कर अहम योगदान दिया। वहीं, डिफेंस में फज़ल अत्राचली, सुरजीत सिंह और सौरभ नंदल ने विपक्षी रेडर्स को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई।

तीसरे क्वार्टर में दिल्ली का दबदबा बरकरार

दूसरे हाफ की शुरुआत भी दिल्ली के नाम रही। तीसरे क्वार्टर तक दिल्ली ने 34-17 की बड़ी बढ़त बना ली थी। अशु मलिक ने लगातार अंक जुटाए, जबकि सुरजीत सिंह और फज़ल अत्राचली ने डिफेंस में विपक्ष को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान दिल्ली ने बेंगलुरु को दूसरी बार ऑल आउट कर दिया, जिससे बढ़त और मजबूत हो गई।

बेंगलुरु की आखिरी कोशिश

हालांकि बेंगलुरु ने हार मानने से इनकार कर दिया और अंतिम क्वार्टर में वापसी की कोशिश की। आकाश शिंदे ने अशु मलिक को सुपर टैकल से आउट किया और फिर गनेशा हनमंटगोल की रेड ने नवीन और संदीप को आउट किया। इससे स्कोर में अंतर कुछ कम हुआ। इसके बाद जितेंद्र यादव ने दो-या-मरो रेड में अशु मलिक को आउट कर सुपर टैकल हासिल किया।

अंत में दिल्ली ने जीता मुकाबला

बेंगलुरु ने अंतिम क्षणों में दिल्ली को ऑल आउट किया और स्कोर अंतर को घटाकर 7 अंकों तक ला दिया। लेकिन यह वापसी अधूरी रही और दबंग दिल्ली ने मुकाबला 41-34 से अपने नाम कर लिया। इस जीत से दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited