क्रिकेट

ENG vs SA 1st ODI: केशव महाराज की फिरकी में फंसी इंग्लैंड की टीम, 21 ओवर में ही द.अफ्रीका ने दे दी मात

England vs South Africa 1st ODI Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने ही घर पर शर्मसार होना पड़ा है। द.अफ्रीका ने उन्हें पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हार थमा दी है। द.अफ्रीका ने पहले केवल 24.4 ओवर में इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया और फिर केवल 20.5 गेंदों पर मैच अपने नाम कर लिया।
ENG vs SA ODI AP

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिली हार (फोटो- AP)

England vs South Africa 1st ODI Highlights: लीड्स में मंगलवार (2 सितंबर 2025) को खेले गए पहले वनडे मैच में एडन मार्करम और केशव महाराज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। मेज़बान इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 131 रनों पर ढेर हो गया। जवाब में मार्कराम की धमाकेदार पारी ने साउथ अफ्रीका को महज 20.5 ओवर में जीत दिलाई और टीम 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई।

इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी, महाराज और मुल्डर का जलवा

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत से ही टीम लड़खड़ा गई। बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने कुछ चौके जरूर लगाए, मगर नांद्रे बर्गर ने डकेट (5 रन) को रयान रिकेलटन के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद जो रूट (14 रन) भी विकेटकीपर रिकेलटन के शानदार कैच का शिकार बने।

जैमी स्मिथ ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी दूसरी वनडे फिफ्टी पूरी की, लेकिन कप्तान हैरी ब्रूक (12 रन) रन आउट हो गए। 82/3 के स्कोर से इंग्लैंड की पारी बुरी तरह बिखर गई। केशव महाराज (4/22) और वियान मुल्डर (3/33) ने मिलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और पूरी टीम 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। यह इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे कम पहला पारी स्कोर रहा।

साउथ अफ्रीका की धाकड़ शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत तूफानी रही। एडन मार्कराम ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़कर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया। हालांकि रयान रिकेलटन का कैच छूटने से इंग्लैंड शुरुआती सफलता से चूक गया।

इसके बाद मार्कराम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 55 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की बरसात रही।

राशीद ने किया संघर्ष, लेकिन नाकाफी रहा

इंग्लैंड की ओर से एकमात्र राहत तब आई जब आदिल राशीद ने पहले मार्कराम (86) को आउट किया और फिर कप्तान बावुमा (6) और ट्रिस्टन स्टब्बे (0) को भी पवेलियन भेज दिया। लेकिन तब तक मैच साउथ अफ्रीका की पकड़ में आ चुका था।

ब्रेविस ने लगाया विजयी छक्का

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए केवल एक रन की जरूरत थी और डेवाल्ड ब्रेविस ने आदिल रशीद को छक्का जड़कर टीम को 20.5 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी।

मैन ऑफ द मैच बने महाराज

केशव महाराज को उनकी घातक गेंदबाजी (4/22) के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में किसी साउथ अफ्रीकी स्पिनर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस जीत से साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली और इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बना दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited