क्रिकेट

Asia Cup 2025: 'शायद पर्दे के पीछे कोई..' डी विलियर्स ने बताई अय्यर के स्क्वॉड से बाहर होने के पीछे की अनोखी वजह

Team India Asia Cup Squad: जब से भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप के स्क्वॉड का ऐलान हुआ है तभी से टीम में श्रेयस अय्यर के चयन ना होने को लेकर चर्चाएं चल रही है और इसी कड़ी में डी विलियर्स ने भी इस पर अपनी राय दे दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Team India Asia Cup Squad: भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप 2025 टीम चयन को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हैरानी जताई है। उन्होंने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखने के फैसले को “अजीब” करार दिया और संकेत दिया कि इस निर्णय के पीछे क्रिकेटिंग कारणों के बजाय कुछ अन्य फेक्टर हो सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (फोटो- AP)

शानदार फॉर्म के बावजूद टीम से बाहर

आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर रहा। इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और फैंस भी निराश दिखे।

डिविलियर्स बोले – "सबसे ज्यादा निराश अय्यर होंगे"

एक लाइव चैट में डिविलियर्स ने कहा कि “मैं स्क्वॉड देख रहा था और सोच रहा था कि श्रेयस को कहाँ फिट किया जा सकता है। मुझे पता है फैंस नाराज हैं, लेकिन सबसे ज्यादा निराश श्रेयस खुद होंगे। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार क्रिकेट खेला है।”अय्यर ने अब तक भारत के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 1,104 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.66 और स्ट्राइक रेट 136.12 रहा है। हालांकि, दिसंबर 2023 के बाद से वह भारत के लिए टी20 में नहीं खेले हैं।

End Of Feed