क्रिकेट

AFG vs HK Asia Cup Match Timing Today 2025: अफगानिस्तान बनाम हांगकांग एशिया कप का पहला मैच कितने बजे होगा शुरू, जानें हर जानकारी

AFG vs HK T20 Match 2025 Timing Today, अफगानिस्तान हांगकांग का मैच आज कितने बजे शुरू होगा?: एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कि अबु धाबी में हो रहे इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार कितने बजे से होने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

AFG vs HK T20 Match 2025 Timing Today: एसीसी एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी, ऐसे में फैंस खासकर भारतीय दर्शक जानना चाहेंगे कि इस मैच की शुरुआत कितने बजे होने वाली है। इस मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी राशिद खान (Rashid Khan) करेंगे वहीं दूसरी ओर हांगकांग की कप्तानी यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza) के हाथों में है। आइए जानते हैं कि मैच की शुरुआत कितने बजे से होने वाली है।

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच का समय

हांगकांग ने इस साल अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन एशिया कप में उन्हें जिस स्तर की चुनौती मिलेगी, उसके करीब भी उनका अनुभव नहीं पहुंचता। हांगकांग की टीम लगभग तीन हफ्ते पहले हांगकांग पहुंच चुकी है और उन्होंने ओमान के खिलाफ दो और स्थानीय क्लब टीमों के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले। नतीजा मिला – दोनों विपक्षियों के खिलाफ उन्होंने एक-एक मैच जीता और हारा। यह नतीजे उनके मौजूदा स्तर और एशिया कप की कठिन चुनौती दोनों की झलक देते हैं।

अफगानिस्तान का मजबूत पक्ष

अफगानिस्तान एशिया कप के इस मुकाबले में प्रबल दावेदार है। उनकी टीम हांगकांग जैसी परिस्थितियों में सबसे खतरनाक टीमों में से एक मानी जाती है। उनके पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे स्पिनर हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को मुश्किल में डाल सकते हैं। साथ ही इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे बल्लेबाज आक्रामक शुरुआत देने में माहिर हैं।

End Of Feed