क्रिकेट

Asia Cup 2025, AFG vs HK T20 Pitch Report: अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

AFG vs HK T20 Pitch Report Today Match: आज (9 September 2025) एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। आठ देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आज अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा। जाहिर तौर पर अफगानिस्तान की टीम का पलड़ा यहां काफी भारी होने वाला है और हांगकांग की टीम से फैंस उलटफेर की उम्मीद भी कर रहे होंगे। यहां हम जानेंगे एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान-हांगकांग पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और ग्राउंड से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े।
AFG vs HK T20 Pitch Report Asia Cup 2025 Today Match

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग एटी20 मैच पिच रिपोर्ट (Instagram/RashidKhan/YasimMurtaza)

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2025 का आज होगा आगाज
  • पहले मैच में अफगानिस्तान और हांगकांग की टक्कर
  • टूर्नामेंट का पहला मैच अबु धाबी में खेला जाएगा

Asia Cup 2025, AFG vs HK T20 Pitch Report In Hindi Today Match: एशियाई क्रिकेट टीमों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 आज यूएई (UAE) की जमीन पर शुरू होने जा रहा है। ये प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच आज ग्रुप-बी की दो टीमों, अफगानिस्तान और हांगकांग (Afghanistan vs Hong Kong) के बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) खेला जाएगा। एक तरफ है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जिसने हाल में टी20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और यूएई की टीमों को कड़ी टक्कर दी, हालांकि खिताब पाकिस्तान जीत गया लेकिन अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करके साबित किया कि एशियाई टीमों में उसका भी दबदबा है। वहीं, दूसरी तरफ हैं हांगकांग की टीम जिसमें अधिकतर खिलाड़ी कम अनुभव वाले और उम्रदराज भी हैं, ऐसे में अफगानिस्तानी खिलाड़ियों से उन्हें संभलकर रहना होगा। अफगानिस्तान-हांगकांग एशिया कप मैच आज भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेला जाएगा। अफगानिस्तानी टी20 टीम की अगुवाई जादुई स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) करेंगे। जबकि हांगकांग टी20 टीम की कमान यासिम मुर्तजा (Yasim Murtaza) के हाथों में होगी।

एशिया कप 2025 के पहले मैच में आज अफगानिस्तान और हांगकांग की भिड़ंत होने वाली है। एक नजर डाल लेते हैं इन दोनों टीमों का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। अब तक अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें 5 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें दिलचस्प पहलू ये है कि जहां अफगानिस्तान ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं हांगकांग ने भी दो टी20 मुकाबलों में अफगानिस्तान को शिकस्त दी है। एशिया कप 2025 न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में होने जा रहा है। अब तक अफगानिस्तान और हांगकांग के सभी टी20 मुकाबले न्यूट्रल मैदान पर ही खेले गए हैं। अब आपको सबसे दिलचस्प बात बता देते हैं, इन दोनों टीमों के बीच अबु धाबी के मैदान पर आज तक एक ही टी20 मैच 2015 हुआ था और उस मैच में हांगकांग ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अफगानिस्तान को चौंकाया था। आज भी वही मैदान होगा, बस फर्क इतना है कि इस समय अफगानी टीम, खासतौर पर उनके स्पिनर्स जबरदस्त लय में हैं।

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (AFG vs HK T20 Pitch Report)

आज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का पहला टी20 मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आयोजित होने जा रहा है। इस मैदान की बात करें तो यहां की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के मौके तो खूब मिलेंगे लेकिन साथ ही उनको गेंदबाजों से भी सावधान रहना होगा क्योंकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक, सभी काफी सफल होते आए हैं। इस मैदान का सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 225/7 है, जो 2013 में आयरलैंड ने अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ बनाया था। वहीं, न्यूनतम स्कोर 84 रन है जो बांग्लादेश के नाम दर्ज है। जब दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 2021 में खेले गए टी20 मैच में 84 रन पर समेट दिया था। यहां टी20 मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य 174 रन हासिल किया गया है, जो दक्षिण अफ्रीका ने पिछले ही साल आयरलैंड के खिलाफ मैच में किया था। शेख जायद स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 144 रन है। अब तक इस मैदान पर 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 29 मैचों में जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 39 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। टॉस जीतने वाली टीम को यहां पर 35 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं, टॉस हारने वाली टीम ने 33 मैचों में जीत दर्ज की है।

अफगानिस्तान और हांगकांग की एशिया कप 2025 में टी20 टीमें (Afghanistan And Hong Kong T20 Squads For Asia Cup 2025)

अफगानिस्तान की एशिया कप टीमः राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और गुलबदीन नायब।

हांगकांग की एशिया कप टीमः यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान और अनस खान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited