क्रिकेट

Ajinkya Rahane Captaincy: अजिंक्य रहाणे ने उठाया बड़ा कदम, डोमेस्टिक सीजन से पहले छोड़ दी मुंबई की कप्तानी

Ajinkya Rahane Captaincy: बीसीसीआई के डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई की टीम में एक बड़ा बदलाव हो गया है दरअसल टीम के सफल कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने युवाओं को मौका देने की बात कही है और एक खास पोस्ट शेयर किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Ajinkya Rahane Captaincy: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि वह अब मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। रहाणे का मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम में नई पीढ़ी के नेताओं को तैयार किया जाए और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए।

अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी कप्तानी (फोटो- ICC)

रहाणे ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा कि "मुंबई टीम की कप्तानी करना और उसके साथ चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात रही है। नए घरेलू सीज़न से पहले मुझे लगता है कि अब किसी नए नेता को तैयार करने का सही समय है, इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका में आगे नहीं रहने का फैसला किया है।"

खिलाड़ी के रूप में पूरी प्रतिबद्धता

हालांकि, रहाणे ने साफ कर दिया कि वह बतौर खिलाड़ी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बने रहेंगे और टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने लिखा कि "मैं खिलाड़ी के रूप में पूरी निष्ठा के साथ खेलता रहूंगा और मुंबई के लिए और अधिक ट्रॉफी जीतने का प्रयास करूंगा। इस नए सीज़न को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।"रहाणे का यह कदम इस बात को दर्शाता है कि वह केवल एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक मेंटर की भूमिका निभाते हुए टीम के भविष्य की दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं।

End Of Feed