क्रिकेट

CPL 2025: एशिया कप के स्क्वॉड में नजरंदाज किए गए रिजवान को सीपीएल में मिला मौका, इस टीम के लिए खेलेंगे मैच

Mohammad Rizwan CPL 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (सीपीएल 2025) में खेलते हुए नजर आएंगे।
Rizwan ANI

मोहम्मद रिजवान (फोटो- ANI)

Mohammad Rizwan CPL 2025: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं बना सके विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में खेलते हुए नज़र आएंगे। यह उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है क्योंकि पहली बार रिज़वान इस कैरेबियाई लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से जुड़ेंगे रिज़वान

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद रिज़वान को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने सीपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए साइन किया है। उन्हें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज़ फजलहक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है। फारूकी ने एशिया कप से पहले होने वाली पाकिस्तान-अफगानिस्तान-यूएई त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ में खेलने के लिए पैट्रियट्स का साथ छोड़ दिया है।

डेब्यू मैच पर सस्पेंस बरकरार

यह अभी साफ नहीं है कि रिज़वान गुरुवार को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ पैट्रियट्स की ओर से उपलब्ध रहेंगे या नहीं। लेकिन चूंकि उन्हें पाकिस्तान की टीम से त्रिकोणीय सीरीज़ और एशिया कप दोनों में ही बाहर कर दिया गया है, इसलिए उनके सीपीएल में खेलने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। पीसीबी से एनओसी (No Objection Certificate) लेना अब सिर्फ औपचारिकता भर रह गया है।

पहली बार खेलेंगे सीपीएल

यह पहला मौका है जब मोहम्मद रिज़वान सीपीएल में खेलते दिखाई देंगे। हालांकि, पाकिस्तान के कई अन्य खिलाड़ी लंबे समय से इस लीग में हिस्सा लेते रहे हैं। मौजूदा सीज़न में पाकिस्तान से मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, नसीम शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी और सलमान इरशाद जैसे खिलाड़ी सीपीएल में खेल रहे हैं।

विदेशी लीग खेलने की मिली अनुमति

पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को एक साल में दो विदेशी लीग में खेलने की इजाज़त दी है। सीपीएल रिज़वान की दूसरी विदेशी लीग होगी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ करार किया था।

स्ट्राइक रेट बना परेशानी का कारण

रिज़वान का पाकिस्तान टी20 टीम से बाहर होना उनके स्ट्राइक रेट की समस्या से जुड़ा माना जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 93 पारियों में 3,414 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 30 अर्धशतक लगाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 125.38 रहा है, जिस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप 2025 से बाहर रखने का फैसला किया।

(IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited