क्रिकेट

एशिया कप स्क्वॉड के ऐलान के बाद अजीत अगरकर को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI देने जा रही बड़ा तोहफा

Ajit Agarkar Contract: एशिया कप 2025 में टीम के चयन को लेकर लगातार चर्चा में आ रहे भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है और वे अब 2026 तक टीम का चयन करेंगे।
Ajit agarkar bcci

अजीत अगरकर (फोटो- BCCI)

Ajit Agarkar Contract: एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके कार्यकाल पर कुछ समय से सवाल उठ रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने एक बार फिर पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज पर भरोसा जताया।

अगरकर के कार्यकाल में भारत की बड़ी सफलताएं

अजीत अगरकर का कार्यकाल भारत के लिए अच्छा रहा है। उनके चीफ सिलेक्टर रहते हुए भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी कब्जा जमाया। इन सफलताओं के बाद बीसीसीआई ने बिना देर किए अगरकर का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कॉन्ट्रैक्ट आईपीएल 2025 से पहले ही नवीनीकृत कर दिया गया था।

बीसीसीआई अधिकारी का बयान

एक बीसीसीआई अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि “उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने खिताब जीते और टेस्ट व टी20 फॉर्मेट में ट्रांजिशन (नए खिलाड़ियों को मौका) भी देखा। बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ाया और उन्होंने यह ऑफर कुछ महीने पहले ही स्वीकार कर लिया था।”

जसप्रीत बुमराह को लेकर अगरकर का बयान

अजित अगरकर ने हाल ही में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट और फिजियो स्टाफ लगातार उनके संपर्क में रहते हैं और हर सीरीज़ में बुमराह की फिटनेस पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है।अगरकर ने कहा कि “स्पष्ट है कि हम उन्हें बड़े टूर्नामेंट्स और सीरीज़ के लिए उपलब्ध रखना चाहते हैं। हर अंतरराष्ट्रीय मैच अहम होता है, लेकिन वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज़ में उनकी मौजूदगी और भी जरूरी है।”

बुमराह पर विशेष नज़र

पिछले कुछ सालों में चोटों से जूझने के कारण बुमराह के वर्कलोड पर खास ध्यान दिया जा रहा है। अगरकर ने साफ कहा कि उनका चयन फिजियो और मेडिकल टीम की सलाह पर ही होगा। उन्होंने आगे कहा कि “ज्यादातर तेज़ गेंदबाज़ों की निगरानी की जाती है, लेकिन बुमराह खास खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है और यह आने वाले समय में भी जारी रहेगी।”

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल

भारत एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को UAE के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से दुबई में होगा।

10 सितंबर – भारत बनाम यूएई (दुबई)

14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

19 सितंबर – भारत बनाम ओमान (अबू धाबी)

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने खिताबी अभियान की शुरुआत अगरकर की रणनीति और बुमराह की फिटनेस मैनेजमेंट पर पूरी तरह निर्भर करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited