क्रिकेट

AFG vs HK: एशियन चैंपियन बनने के लिए अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच पहला मुकाबला, जानें कैसा है रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि दोनों टीमों का इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड कैसा रहा है तो चलिए जानते हैं कि किसका पलड़ा भारी रहा है?

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। अफगानिस्तान की टीम अपना 5वां एशिया कप खेलने उतरेगी जबकि हांगकांग की टीम अपने तीसरे एशिया कप में दम भरेगी। पहली बार टीम 2004 में खेली थी, जबकि आखिरी बार 2008 में यह टीम एक्शन में नजर आई थी। अफगानिस्तान की कमान टी20 के सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान के पास है, जबकि हांगकांग का नेतृत्व यसीम मुर्तजा कर रहे हैं।

अफगानिस्तान और हांगकांग (साभार-ICC)

कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड (AFG vs HK Head To Head Record)

दोनों देशों के बीच साल 2014 से अब तक छह टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रहा। अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ छह में से चार मुकाबले जीते हैं। वहीं, हांगकांग ने दो मैच अपने नाम किए। साल 2012 के वर्ल्ड कप टी20 क्वालीफायर में अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद मार्च 2014 में टीम ने सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। जुलाई 2015 में हांगकांग ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। नवंबर 2015 में एक बार फिर हांगकांग ने टी20 मैच जीतते हुए रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी पर ला दिया। साल 2016 में अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ दो मैच खेले, जिसमें जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा फिर से कायम कर लिया।

बल्लेबाजों के मुफीद है अबू धाबी की पिच

शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को जमकर रन बनाने के मौके मिलेंगे। इस मैदान पर तेज गेंदबाज जितने सफल होते हैं, उतनी ही सफलता स्पिनर्स को भी मिलती है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान को इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी। वहीं, राशिद खान और नवीन-उल-हक गेंदबाजी में अपना जलवा दिखा सकते हैं। अंशुमन रथ और जीशान अली हांगकांग को बल्लेबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं, जबकि यासिम मुर्तजा और आयुष शुक्ला विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी से परेशान करते नजर आ सकते हैं।

End Of Feed