क्रिकेट

Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कोच ने दिए प्लेइंग इलेवन के संकेत

भारत बुधवार को अपने एशिया कप के सफर का आगाज करेगा। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। कुलदीप यादव और हर्षित राणा में किसे मिलेगा मौका? इन सवालों को लेकर गेंदबाजी कोच ने कुछ संकेत दिए हैं।
kuldeep Yadav and Varun Chakravarthy

भारत बनाम यूएई (साभार-BCCI X)

तस्वीर साभार : IANS

टीम इंडिया 10 सितंबर से एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ है, ऐसे में सूर्या एंड कंपनी के पास प्लेइंग इलेवन में प्रयोग करने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया अपने तरकश की सारे तीरों को आजमाना चाहेगी, मसलन हर्षित राणा को मौका दिया जाए या नहीं। स्पिनर के तौर पर वरुण का खेलना तो पक्का है, क्या कुलदीप यादव की भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनती दिखाई दे रही है।

ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच से पहले किया है। एशिया कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, यह किसी को पता नहीं, क्योंकि विकेटकीपिंग विकल्प को लेकर भी बात फंसी हुई है। संजू सैमसम या जितेश शर्मा कौन होंगे, इसका भी जवाब ढूंढा जाएगा। लेकिन इस बीच मोर्कल ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गेंदबाजी के लिए तैयार हैं कुलदीप यादव

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुलदीप ने वरुण चक्रवर्ती के साथ अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से वह बाहर रहे। मोर्कल का मानना है कि अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो यह बाएं हाथ का गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर सकता है। मोर्कल ने कुलदीप यादव के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि वह एक बेहद पेशेवर खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने करियर में काफी ओवर डाले हैं। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि टी20 और व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए खुद को कैसे तैयार करना है। हम सिर्फ उन्हीं चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हैं।"

आठ बार की एशिया कप विजेता टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई से भिड़ेगी, लेकिन इससे पहले खिलाड़ी दुबई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों से जूझ रहे हैं।

दुबई की परिस्थियां अलग, बोले-मोर्कल

भारत ने इस साल की शुरुआत में दुबई में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इवेंट के दौरान चार स्पिनर्स का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया था, लेकिन मोर्कल का मानना है कि इस बार हालात एक अलग रणनीति की मांग कर सकते हैं। भारत अभी भी इस बात पर विचार कर रहा है कि यूएई के खिलाफ एशिया कप के अपने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कितने स्पिनर्स को शामिल किया जाए। मोर्ने मोर्कल ने कहा, "हमें फिर से विकेट पर जाकर देखना होगा। मुझे लगता है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, तब यहां की पिच पर काफी क्रिकेट खेला गया था।"

उन्होंने कहा, "हम जल्द पिच का मुआयना करेंगे। मुझे लगता है कि मैदान पर काफी घास है। इसलिए पहले मैच से पहले हमें यह अंदाजा हो जाएगा कि कौन सा विकल्प बेहतर होगा, लेकिन फिलहाल योजना के मुताबिक, हम सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। मैच के दिन फैसला लिया जाएगा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited