क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: आयुष बदोनी ने जड़ा दोहरा शतक, दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची नॉर्थ जोन की टीम

Duleep Trophy 2025 Semi Final: आयुष बडोनी के नाबाद दोहरे शतक की मदद से उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के चौथे और आखिरी दिन रविवार को यहां पूर्व क्षेत्र को वापसी करने का मौका नहीं दिया और पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

FollowGoogleNewsIcon

Duleep Trophy 2025 Semi Final: दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आयुष बडोनी की शानदार बल्लेबाज़ी ने उत्तर क्षेत्र को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। चौथे और आखिरी दिन खेल ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन पहली पारी में 183 रन की बढ़त लेने के आधार पर उत्तर क्षेत्र ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

आयुष बदोनी (फोटो- PTI)

उत्तर क्षेत्र की दूसरी पारी का धमाकेदार प्रदर्शन

मैच के चौथे दिन उत्तर क्षेत्र ने दो विकेट पर 388 रन से अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चार विकेट पर 658 रन बनाकर पारी घोषित की। इस दौरान उनकी कुल बढ़त 833 रन तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ घोषित करने पर सहमति जताई।

आयुष बडोनी का करियर का दूसरा दोहरा शतक

उत्तर क्षेत्र की ओर से सबसे बड़ा आकर्षण रहे युवा बल्लेबाज़ आयुष बडोनी, जिन्होंने शानदार अंदाज में अपना दूसरा प्रथम श्रेणी दोहरा शतक पूरा किया। बडोनी ने 223 गेंदों में नाबाद 204 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

End Of Feed