क्रिकेट

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुए तिलक वर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन करेंगे कप्तानी

Duleep Trophy 2025: केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को उत्तर क्षेत्र के खिलाफ चार सितंबर से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए रविवार को तिलक वर्मा की जगह दक्षिण क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया गया।
Tilak Varma pti

तिलक वर्मा (फोटो- PTI)

Duleep Trophy 2025: केरल के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन को दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए दक्षिण क्षेत्र की कमान सौंपी गई है। यह मुकाबला 4 सितंबर से बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। अजहरुद्दीन को यह जिम्मेदारी तिलक वर्मा की जगह दी गई है, जिन्हें पहले कप्तान बनाया गया था।

तिलक वर्मा की जगह क्यों बदला कप्तान?

तिलक वर्मा को शुरू में दक्षिण क्षेत्र की अगुवाई के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया। ऐसे में उनके दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने की संभावना समाप्त हो गई और बोर्ड ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान नियुक्त कर दिया।

उप-कप्तान बने एन जगदीशन

अजहरुद्दीन पहले टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन अब कप्तान बनने के बाद यह जिम्मेदारी तमिलनाडु के नारायण जगदीशन को दी गई है। जगदीशन रणजी और घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और टीम को मजबूती देंगे।

साई किशोर की गैरमौजूदगी

दक्षिण क्षेत्र को एक और झटका तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर की गैरमौजूदगी के रूप में लगा है। किशोर हाथ की चोट से जूझ रहे हैं और सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे।

नए खिलाड़ियों को मिला मौका

टीम मैनेजमेंट ने इस कमी को पूरा करने के लिए पुडुचेरी के अंकित शर्मा और आंध्र प्रदेश के शेख रशीद को टीम में शामिल किया है। दोनों खिलाड़ियों को पहले स्टैंडबाय सूची में रखा गया था।अंकित शर्मा बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्होंने 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 168 विकेट चटकाए हैं।शेख रशीद शीर्ष क्रम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 19 मैचों में 1204 रन बनाए हैं।

दक्षिण क्षेत्र की अंतिम टीम

दक्षिण क्षेत्र की टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है। टीम इस प्रकार है:मोहम्मद अज़हरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

मोहित रेडकर, आर स्मरण, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited